Sunami Media News

30 या 31 अगस्त किस दिन बैंक रहेंगे बंद

Raksha Bandhan Bank Holiday: देश के ज्यादातर हिस्से में रक्षाबंधन के त्योहार (Bank Holiday on Raksha Bandhan 2023) को लेकर कंफ्यूजन है. ऐसे में इसे लगभग दो दिन यानी 30 और 31 अगस्त (Raksha Bandhan 2023) मनाया जा रहा है. अगर आपको अगर बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम निपटाना है तो यह जानना बहुत कि आपके शहर में बैंक कब बंद रहेंगे. देश के कई शहरों और राज्यों में 30 अगस्त को बैंकों में अवकाश है. वहीं कुछ राज्यों में रक्षाबंधन के मौके पर बैंक 31 अगस्त को बंद हैं. हम आपको बताते हैं कि किन राज्यों में कब-कब बैंकों में छुट्टी है.

30 या 31 अगस्त किस दिन बैंक रहेंगे बंद

रक्षाबंधन (Rakhi 2023) के त्योहार को भाई और बहन के प्यार के रूप में पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में देश कई राज्य जैसे गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि में राखी के मौके पर 30 और 31 को बैंक बंद रहेंगे. 30 अगस्त को राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे. वहीं 31 अगस्त 2023 को उत्तराखंड, सिक्किम, असम, केरल और उत्तर प्रदेश में बैंकों में रक्षाबंधन, श्री नारायण गुरु जयंती और पंग-लहबसोल में बैंक बंद रहेंगे.

देख लें छुट्टियों की लिस्ट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) हमेशा महीने की शुरुआत से पहले ही छुट्टियों की लिस्ट जारी (Bank Holiday List) कर देता है जिससे ग्राहकों को बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. बैंक आम लोगों के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है. ऐसे में अगर आप बिना अवकाश की लिस्ट चेक किए अगर बैंक जाते हैं तो आपको बाद में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ऑनलाइन बैंकिंग का लें सहारा

गौरतलब है कि बैंक में अवकाश होने पर भी ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), नेट बैंकिंग (Net Banking) या यूपीआई (UPI) के जरिए ग्राहक एक खाते से दूसरे खाते में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा कैश की आवश्यकता पड़ने पर आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने