Sunami Media News

सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की फ़टाफ़ट न्यूज

सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की फ़टाफ़ट  न्यूज 


मऊगंज  विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री प्रदीप पटेल ने मऊगंज के विकास की खोल दी तिजोरी 

क्योंकि अभी हाल में मऊगंज जिला बन गया जनता में उत्साह छाया दिख रहा है 

वही हाल में मऊगंज शहर की रोड का काम हुआ शुरू मऊगंज नगर एवं आसपास की जनता  विधायक को अपने शब्दों में कह रहे हैं कि इससे पूर्व दो विधायक मऊगंज क्षेत्र में विकास के लिए जनता के हित के लिए खड़े रहते थे 

उसी प्रकार से वर्तमान विधायक प्रदीप पटेल ने मऊगंज क्षेत्र एवं हनुमाना नईगढ़ी और देवतालाब की जनता के विकास के लिए उन्होंने एक ऐसा तोहफा जनता को दिया है 

जिसे इतिहास के पन्नों में विधायक प्रदीप पटेल का जनता के सामने लिखा दिख रहा है

मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का जारी स्थानांतरण आदेश में 

मऊगंज एसडीएम अयोध्या प्रसाद द्विवेदी सतना जिले के लिए हुए स्थानांतरित, 

और हनुमना एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह सिंगरौली जिले के लिए किया गया स्थानांतरित

रीवा मऊगंज _वास्तविक भारत पार्टी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वरदमूर्ति मिश्र ने

 आज मऊगंज में विधिवेत्ता गणों व सामाजिक कार्यकर्ता गणो‌ व जनमानस से मुलाकात की व सबसे क्षेत्र व प्रदेश की समस्याओं पर चर्चा हुई 

सभी ने डॉ वरदमूर्ति मिश्र आईं ए एस का आत्मियता से स्वागत किया इसके बाद डॉ मिश्र खटखरी हनुमना के लिए काफिले के साथ रवाना हो गए।


जिले में अन्नदाता ओं के लिए सरकार द्वारा आया बीज ब्लॉक में बैठे अधिकारी एवं ग्राम सेवक अन्नदाता तक नहीं पहुंचा अरहर सोयाबीन मूंग उड़द एवं धान का बीज कागज के पन्नों में लिखे ग्राम सेवक

 जबकि सरकार का निर्देश था कि सभी सेक्टरों में सेक्टर प्रभारी ले जाकर अन्य दाताओं को बीज कराएं उपलब्ध

 लेकिन ठीक उल्टा ग्राम सेवकों द्वारा अपने अपने घरों में रखकर बीज को किए वितरण और अन्नदाता को नहीं चला निकात 

 और मिली जानकारी के अनुसार जब किसानों से चर्चा किया गया तो किसानों ने अपने शब्दों में कहा कि हम सभी किसानों को मजबूर होकर प्राइवेट दुकानों में महागे रेट पर बीज खरीदने के लिए हो रहे विवाश

 वही जब प्राइवेट दुकानों में जाकर दुकानदारों से चर्चा किया गया कि क्या आपके सैंपल खाद बीज का कृषि विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया या नहीं तो प्राइवेट दुकान के संचालक भी गोलमोल का जवाब देते नजर आए

 ऐसा महसूस हो रहा है कि जिले से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी बिना सैंपल के प्राइवेट दुकानों को दिए हैं छूट नहीं लगी है किसी भी प्राइवेट दुकान में सूची

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने