Sunami Media News

राज्य मानसिक चिकित्सालय सेदरी बिलासपुर मे छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की मासिक बैठक संपन्न हुई।

राज्य मानसिक चिकित्सालय सेदरी बिलासपुर मे छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की मासिक बैठक संपन्न हुई।

राज्य मानसिक चिकित्सालय सेदरी बिलासपुर मे नियुक्त पदाधिकारियों एवं समस्त तृतीय और चतुर्थ कर्मचारियों की बैठक हुई जिसमें चिकित्सालय की समस्याओ पर चर्चा किया गया तथा आगे की कार्ययोजना निर्धारित की गयी ताकि कार्यरत तृतीय, चतुर्थ कर्मचारी एवं अनियमित कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित ना किया जा सके।
अनियमित कर्मचारियों को वर्तमान कलेक्टर दर से भुगतान नहीं किया जा रहा है तथा नियमितीकरण प्रक्रिया किया जावे। मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल के वेतन विसंगतियों, पदोन्नति नियम, सरकारी क्वार्टर ना होने जैसी अनेक असुविधाओ पर चर्चा किया गया जिसके लिए उच्च स्तर पर पत्राचार किया जाऐगा। मासिक बैठक मे राज्य मानसिक चिकित्सालय सेदरी, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की अध्यक्ष डॉ दीप्ति धुरंधर, उपाध्यक्ष विजेन्द्र खांडेखर, उपाध्यक्ष जरीना सिद्दीकी, चंद्रमणी ठाकुर जी, केदार अनंत जी संरक्षक मैट्रन खेलकला मानड्रे सिस्टर, नोरिना सिस्टर, जीनस सिस्टर, विनिता ताडी सिस्टर, स्मिता सिस्टर, रजनी सिस्टर, पदाधिकारी गण विकास लाल, बुध्देशवर प्रसाद, रामेश्वर, कृष्णा, अरूणा निर्मलकर तथा समस्त तृतीय एवं चतुर्थ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने