Sunami Media News

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें 

मऊगंज जनपद पंचायत के अंतर्गत अंतर्गत कुछ पंचायतों में हैंडपंप सुधार के नाम से एवं चबूतरा निर्माण के लिए हर पंचायतों में राशि का भुगतान दिख रहा है लेकिन हैंड पंप हैंड पंप के आसपास आज भी बना खंडहर

सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में खेल मैदान के लिए पंचायतों को दी गई राशि खेल मैदान केबल कागज के पन्नों में दिखा ग्राम पंचायत का नहीं हुआ विकास


ग्राम पंचायतों में चबूतरा के नाम से एवं देवी देवताओं के अस्थल में चबूतरा बनाने के लिए सरकार द्वारा राशि तो दी गई है लेकिन देवी देवताओं को भी नहीं छोड़े सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं उपयंत्री 

बल्कि मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अपनी ग्राम पंचायत में चबूतरा तो बना नहीं सके बल्कि दूसरे ग्राम पंचायत में चबूतरा के नाम से निकाली गई राशि


मऊगंज जनपद पंचायत के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास भी ग्राम पंचायत राशि भुगतान  दिख  रहा है आवास दिखा नही है लेकिन आवास का घर का नहीं दिखा कहीं नामोनिशान

जिले में नल जल योजना संचालित की गई ग्राम पंचायतों के आम जनता को सुविधा मुहैया कराने के लिए लेकिन नल जल योजना ग्राम पंचायत एवं गांवों में आधी अधूरी लगाकर ठेकेदार हुआ गायब जनता पानी के लिए मार रही गुहार


जिले के करीमन सभी ब्लॉकों में सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में कई योजनाएं संचालित है 

लेकिन सरपंच सचिव और रोजगार सहायक एवं उपयंत्री के मनमानी की वजह से पंचायतों में विकास कार्य कागज के पन्नों में लिखा दिख रहा है

 क्योंकि जब ग्राम पंचायत की आम जनता एवं समाजसेवी इस बारे में चर्चा किया गया तो 

ग्राम पंचायत की आम जनता अपने शब्दों में कह रही है कि सरकार की कई बड़ी योजनाएं अधूरी पड़ी है 

उदाहरण के तौर पर गौशाला निर्माण की राशि का भुगतान तो दिख रहा है 

लेकिन गौशाला आज भी अधूरी पड़ी है उसी प्रकार से अमृत सरोवर तालाब का भी निर्माण कार्य बेन्डार के माध्यम से राशि का भुगतान तो किया गया 

लेकिन अस्थल में कहीं नामोनिशान नहीं दिख रहा है इसका खुलासा कई बार कई ब्लाकों में उपयंत्री ओं का कारनामा आम जनता के पास हुआ खुलासा 

लेकिन कार्यवाही के नाम पर दिख रहा ठंडे बस्ते में


रीवा, नकली नोट की सप्लाई करने वाले पकड़ाए, राची झारखंड और प्रयागराज से दो आरोपी गिरिफ्तार,

एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर, एएसपी अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ti हितेंद्रनाथ शर्मा की मेहनत लाई रंग,


रीवा, चार माह पूर्व मर चुके आदमी ने पुलिस से की शिकायत,, तो पुलिस ने करदी कार्यवाही,

अब भूत की शिकायत से बचने के लिए फरियादी लगा रहा पुलिस अधीक्षक से गुहार।


मऊगंज विकासखंड के लिए यह नई बात नहीं है कई ऐसे कार्यालय हैं 


जो बनकर कई वर्षों से तैयार है किंतु उनका ताला नहीं खुला और कुछ ऐसे भवन हैं जिनका निर्माण के बाद संबंधित विभाग को सुपुर्द नहीं किया गया 


और वह संचालित नहीं हो पाया शासन की बड़ी राशि का दुरुपयोग बिल्डिंग निर्माण में आम बात हो गई है 

मामला मऊगंज के बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय का है लगभग 10 वर्ष पहले कई लाखों की लागत से बस स्टैंड का यात्री प्रतीक्षालय बना खंडहर 

नगर परिषद के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी हुए कुंभ करनी निंद्रा में


मिली जानकारी के अनुसार पिलर पर बने बीम पूरी तरह से छत का संपर्क छोड़ चुका है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है प्रतीक्षालय के अंतर्गत बड़ी मात्रा में छोटे व्यापारी दुकान चलाते हैं एवं यात्री ठहरते हैं 

प्रशासनिक व्यवस्था का शिकार यह यात्री प्रतीक्षालय कई वर्षों से बनकर पड़ा है क्षतिग्रस्त 

*जानकारी मिली है कि यात्री प्रतीक्षालय क्षतिग्रस्त है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है 

         
तत्कालीन सीएमओ परिषद अध्यक्ष उपयंत्री की लापरवाही से कई वर्षों से बना प्रतीक्षालय उपेक्षा का शिकार है रखरखाव न होने से क्षतिग्रस्त हो रहा है

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने