Sunami Media News

सुनामी न्यूज । शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,,


सुनामी न्यूज । शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,,
शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल  42 लोगों के विरुद्ध 185 MV एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत 42 वाहन जप्त*  

▪️ शराब पीकर वाहन चलाने वालों के  42 जप्त वाहनों को माननीय न्यायालय के समक्ष किया जाएगा पेश
 
▪️ कुल 181 MV एक्ट की कार्यवाही जिसमे *185 MV एक्ट में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 42 व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की गई इसके अतिरिक्त      MV एक्ट के अंतर्गत 86 प्रकरण मे कार्यवाही की गयी कुल 126 प्रकरण में शमन शुल्क  33400 रुपए लिया गया* 

▪️ शहर एवं ग्रामीण थाना के सभी मुख्य चौक चौराहे मे 120 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी हुए चेकिंग मे शामिल 


काले रंग की सनफ़िल्म कार मे लगाकर चलाने वाले के खिलाफ की गयी वैधानिक कार्यवाही और भविष्य मे नहीं लगाने दी गयी समझासिस.

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में बिलासपुर के सभी ग्रामीण थाना एवं शहर के निम्नांकित  प्वाइंट 
गांधी चौक 
महाराणा प्रताप चौक 
हुंडई चौक
महामाया चौक
मंगला चौक
श्रीकांत वर्मा मार्ग
गुरुनानक चौक
गुम्बर चौक 
पर सरप्राइज चेकिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 42 लोगों के विरुद्ध 185 MV एक्ट की कार्यवाही के साथ ही कुल  126 लोगों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही के दौरान  33400     रुपए शमन शुल्क लिया गया है ।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने