Sunami Media News

सुनामी छत्तीसगढ़ । सिरगिट्टी पत्रकार संघ की ओर से रंगा रंग होली मिलन समारोह,,

सिरगिट्टी पत्रकार संघ की ओर से रंगा रंग होली मिलन समारोह,, 

सिरगिट्टी पत्रकार संघ की ओर से आज आयुष पैलेस शुभम विहार सिरगिट्टी मे होली मिलन समारोह का आयोजित किया गया। इस अवसर पर धरम लाल कौशिक विधायक विल्हा , राजेंद्र शुक्ला अध्यक्ष कृषि उपज मंडी, डॉ. अभिराम शर्मा और संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक बिलासपुर सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। वहीं वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र पांडेय, इरशाद अली, मनीष शर्मा, भास्कर मिश्रा, नीरज दीवान,सतीश यादव, दिलीप अग्रवाल,लोकेश वाघमारे,विनय मिश्रा,

पंकज खंडेलवाल, मनीष अग्रवाल,संजय यादव, अप्पू शुक्ला, शंकर अधिजा सहित सैकड़ों पत्रकार साथी उपस्थित रहे। वहीं होली मिलन समारोह के अवसर पर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दिया तो वही होली फाग मंडली ने एक से बढ़कर एक होली गीतों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया और लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। सिरगिट्टी संघ के पदाधिकारी कृपा शंकर शर्मा, अध्यक्ष,संतोष साहू, गौतम बाल बोंद्रे,कन्हैया कौशिक,संजीव सिंह,
उपाध्यक्ष, मो.नासिर सचिव,प्रभात राय सह सचिव, मनीष पाल कोषाध्यक्ष, दिलीप यादव संस्थापक सदस्य, नागेन्द्र मिश्रा संथापक सदस्य, श्याम पाठक संथापक सदस्य ने सभी को दिल से धनवाद किया।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने