Sunami Media News

गांव का रहने वाला आज प्रदेश का मुखिया हैं, आम जनता उन्हें छ ग महतारी का बेटा कहकर चुनकर भेजा लेकिन वह तो ठगने मे किसी कों नहीं छोड़ा: राजेश मूणत

गांव का रहने वाला आज प्रदेश का मुखिया हैं, आम जनता उन्हें छ ग महतारी का बेटा कहकर चुनकर भेजा लेकिन वह तो ठगने मे किसी कों नहीं छोड़ा: राजेश मूणत
कसडोल । गांव का रहने वाला आज प्रदेश का मुखिया हैं, आम जनता उन्हें छ ग महतारी का बेटा कहकर चुनकर भेजा लेकिन वह तो ठगने मे किसी कों नहीं छोड़ा, उक्त बातेंश्री मूणत ने  28 फरवरी2023को कसडोल मे मोर अधिकार मोर आवास के आंदोलन मे भाजपा कार्यकर्ताओ कों सम्बोधित करते हुए कहा l उन्होंने आगे कहा कि 2018 मे टी एस बाबा ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, संविदा कर्मचारी, तृतीय वर्ग कर्मचारी, पुलिस, रोजगार सहायक, सचिव आदि सभी के बीच जा जा कर आप सभी की मांग पूरी होने का वादा किया था लेकिन अभी जगदलपुर मे जाकर कर्मचारियों से हाथ जोड़कर कहा कि आप लोगो की मांग पुरी नहीं कर सकता l अभी कांग्रेस के अधिवेशन मे सोनिया जी, प्रियंका जी, राहुल जी आये तो उनके रास्ते मे गुलाब की पंखुड़ी बिछाए जिसे गाड़ी से रौदते हुए एवं चप्पल से रौनदते हुए गए अब उसी का ग़ुलाल बनवाया जा रहा हैं l होली मे हम ग़ुलाल कों पहले देवता मे चढ़ाते हैं फिर माथे मे लगाते हैं l भूपेश बघेल किसानो कों 2500 प्रति क्विंटल देने की बात करता है जिसमे राजीव गांधी न्याय योजना कों चार किस्तों मे देते हैं उसका कौन हिसाब करता हैं। भूपेश बघेल सरकार पूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ को लूटने और ठगने का ही कार्य कर रहा हैं l किसानो की रकबा कम कर दिया l प्रधान मंत्री आवास के लिये केंद्र से आयी राशि मे भी डंडी मरता हैं आज पुरे प्रदेश मे गरीबो कों आवास के लिये राशि ही नहीं मिल रहा हैं l ये कंगाल सरकार हैं और जमीन बेचने का कार्य कर रही हैं l आज हम लोग इन्ही सब के विरोध मे गरीबो का उनका हक दिलाने SDM कार्यालय का घेराव करने आये हैं l
        पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि केंद्र सरकार से 16 लाख गरीब परिवार का प्रधान मंत्री आवास का पैसा आ गया था जो गरीबो को नहीं मिला पाया सभी गरीब परिवार आक्रोषित हैं वें तो नवंबर का इंतजार कर रहे हैं l भूपेश छ ग की बात करता हैं वही बताये राज्य सभा सदस्य किसको किसको बनाया हैं l छ ग कों सिर्फ लूटने का कार्य कर रहा हैं l क्षेत्र के सांसद गुहारम अजगले ने  छ ग के भस्ट सरकार से संबंधित बहुत ही मनमोहक कविता सुनाये l इसके अतिरिक्त योगेश चंद्राकर, डॉ अजय राव, श्याम बाई साहू, ओमप्रकाश चंद्रवंशी,तेजराम वर्मा ने भी सम्बोधित किया l
 कार्यक्रम मे यशवर्धन वर्मा अध्यक्ष न  प पलारी,दुर्गा महेवश्वर, राजकुमार जायसवाल, राजकुमार साहू, कृष्ण कुमार  पटेल, विपिन बिहारी वर्मा, संतोष कश्यप, अंजीव जायसवाल, लक्ष्मी साहू, सुदीप मानिकपुरी, नवीन मिश्रा, जोगेन्दर सिंह दवानी, मेला राम  साहू, रामचंद्र ध्रुव, भीखम कैवर्त आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे l कार्यक्रम के अंत मे सभी ने SDM कार्यालय का घेराव करने गए जहाँ बेरीकेट्स बनाया गया था कों तोड़कर कार्यकर्त्ता घेराव किये और नारेबाजी कर समाप्ति की घोषणा की l

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने