Sunami Media News

जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा द्वारा किया गया गुरु दर्शन मेला केश्रद्धालु दर्शनार्थियों को खीर पूड़ी वितरण

जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा द्वारा किया गया गुरु दर्शन मेला के श्रद्धालु दर्शनार्थियों को खीर पूड़ी वितरण 

कसडोल । हर वर्ष की तरहइस साल भी गुरु दर्शन मेला गिरौदपुरी धाम आने-जाने वाले श्रद्धालु दर्शनार्थियों के लिए जिला पंचायत बलौदाबाजार के सभापति नवीन मिश्रा ने रिंग रोड स्थित अपने कार्यालय के सामने टेंट लगाकर खीर पूड़ी की व्यवस्था की है। जिसका लाभ श्रद्धालु गण प्राप्त कर रहे हैं।
          ज्ञात हो कि प्रति वर्ष  मेला के अवसर पर गिरौदपुरीधाम संत शिरोमणि परम पूज्य गुरु घासीदास जी के दर्शन लाभ लेने बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण जाते हैं।  इसी कड़ी में इस वर्ष 24 से 26 फरवरी तक गिरौदपुरी मेला आयोजित है।जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही देखने को मिल रहा है।जिन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए अपनी सेवाभावी स्वभाव के अनुकूल जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा ने खीर पूड़ी के साथ नास्ते पानी की व्यवस्था की है। वितरण स्थल पर श्री मिश्रा ने पूरे दिन श्रद्धालुओं को स्वयं अपने हाथों से खीर पूड़ी वितरण करते दिखे।इस अवसर पर मिश्रा के साथ देने भाजपा मंडल कसडोल के कार्यकर्ता पूरे दिन उपस्थित रहे।
           इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल मछुआ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भीखम प्रसाद कैवर्त्य, उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि संतोष वैष्णव महामंत्री सुदीप मानिकपुरी, आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जोगिंदर दवानी, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम कैवर्त्य, जिलाउपाध्यक्ष(महिला मोर्चा) श्रीमती शीला वर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य(महिला मोर्चा)श्रीमती सरिता जायसवाल,जिला महामंत्री(महिला मोर्चा)श्रीमती सत्यभामा साहू, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती सीमा थवाईत, उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला साहू, दीपचरण चंद्राकर, मंडल मंत्री अनिल श्रीवास,सूजे लाल साहू,जनपद सदस्य ईश्वर पटेल, समारू कैवर्त्य, पी एल टंडन, गुनी राम साहू(पार्षद),शनि यादव, हेमंत साहू, सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा, युवा मोर्चा सहित मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने