Sunami Media News

सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ । चीफ जस्टिस ने किया राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में ध्वजारोहण,,

सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ । चीफ जस्टिस ने किया राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में ध्वजारोहण,,



बिलासपुर 26 जनवरी 2023/गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन, बिलासपुर के प्रांगण में माननीय श्री न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी, मुख्य न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।  
         इस अवसर पर माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के  माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल,, माननीय श्री न्यायमूर्ति पी. सैम कोशी, माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय अग्रवाल, माननीय श्री न्यायमूर्ति अरविंद सिंह चंदेल, माननीय श्रीमती न्यायमूर्ति रजनी दुबे,  माननीय श्री न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार व्यास,  माननीय श्री न्यायमूर्ति नरेश कुमार चन्द्रवंशी, माननीय श्री न्यायमूति दीपक कुमार तिवारी,  माननीय श्री न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपूत, माननीय श्री न्यायमूर्ति राकेश मोहन पाण्डेय,  माननीय श्री न्यायमूर्ति राधाकिशन अग्रवाल,  पूर्व न्यायाधीश माननीय श्री न्यायमूर्ति धीरेन्द्र मिश्रा, विशेष रूप से उपस्थित थे।  
       इसके अलावा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविंद कुमार वर्मा एवं रजिस्ट्री के अन्य न्यायिक अधिकारीगण, छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक प्रशिक्षण एकेडेमी की डायरेक्टर श्रीमती सुषमा सावंत एवं अन्य अधिकारीगण, श्री अशोक कुमार साहू, जिला न्यायाधीश, श्री रमाशंकर प्रसाद प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट,  उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय बिलासपुर के न्यायिक अधिकारीगण, उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय के अधिवक्तागण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री आनंद प्रकाश वारियाल, अवर सचिव श्रीमती कामिनी जायसवाल एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

--00--

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने