Sunami Media News

आम आदमी पार्टी का जिला स्तर ब्लॉक अध्यक्षों का बैठक कसडोल में आयोजित....

आम आदमी पार्टी का जिला स्तर ब्लॉक अध्यक्षों का बैठक कसडोल में आयोजित....
कसडोल। सोमवार 30 जनवरी को आम आदमी पार्टी के  जिला स्तर ब्लॉक अध्यक्षों का बैठक कसडोल के कार्यालय रखा गया। आम आदमी पार्टी बलौदा बाजार के जिला सचिव श्यामा चरण साहू ने बताया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी श्री संजीव झा जी दिल्ली बुराड़ी विधायक और प्रदेश अध्यक्ष श्री कोमल हुपेंडी जी 11फरवरी 2023 को बलौदा बाजार में कार्यकर्त्ता सम्मेलन और रेली करेंगे। और कसडोल विधानसभा को 5 ब्लॉक में बांटकर ब्लाक अध्यक्षों और सैक्टर प्रभारीयो की नियुक्ति किया गया और 11फरवरी को रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए बोला गया।
आज के इस बैठक में रायपुर लोकसभा सचिव पलविंदर सिंह पल्लू, ज़िला अध्यक्ष जगन्नाथ महिलंग, और कसडोल ब्लाक अध्यक्ष हरिशंकर नौरंगे, जगन्नाथ साहू, नरेंद्र मनहर, राकेश पैकरा नारायण निषाद बलौदा बाजार से अनिल कुमार घृतलाहरे भाटापारा से कार्तिक निषाद, दिलीप सिंह फेकर, कमल महान जगमोहन भास्कर, तिहारू दास मानिकपुरी कामदेव बघेल, हीरा लाल घृतलाहरे, दिलीप साहू, चैन सिंह प्रजापति, श्याम लाल कैवर्त्य, मंगल प्रसाद वर्मा, रामावतार साहू और बहुत से साथी शामिल हुए।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने