Sunami Media News

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें

(1)
रीवा एसपी नवनीत भसीन का हुआ प्रमोशन बनाए गए उपमहानिरीक्षक पुलिस रीवा जिले का
 
पुलिस विभाग द्वारा आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति की गई जिसकी सूची जारी हो गई है

 जिसमें रीवा एसपी नवनीत भसीन को उप महानिरीक्षक रीवा जोन का बनाया गया है

रीवा सिविल लाइन पुलिस को मिली बड़ी सफलता नकली नोट के साथ सिविल लाइन पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा बड़े नेटवर्क का हो सकता है खुलासा
(2)
 आपको बता दें रीवा एसपी नवनीत भसीन एवं एडिशनल एसपी अनिल सोनकर नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोहित मिश्रा पिता राजीव मिश्रा उम्र 26 साल महामृत्युंजय नगर बोदा बाग को पकड़ा है 

आपको बता दे पुलिस ने पुराने बस स्टैंड में ₹500 की 74 नकली नोट के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है वही रीवा एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि यह नोट आरोपी ने कहां से लाई है 

और इनके साथ और कितने आरोपी है
(3)
मऊगंज अनुभाग अंतर्गत बाजार में कॉलेज चौराहे के पास जनपद कृषि विभाग सीएम राईज विद्यालय सेवा सहकारी समिति सब्जी मंडी जंगल विभाग आदर्श प्राथमिक पाठशाला बरहटा मोड़ 

के पास एवं स्वास्थ्य विभाग में लगभग आठ शासकीय कार्यालयों को अतिक्रमण मुक्त किया गया प्रशासन द्वारा मशीनरी माध्यम से सड़क निर्माण वा चौड़ीकरण स्थल के लिए अतिक्रमण की गई

 दुकानों को सभी कार्यालयों से हटाया गया ऐसे कई व्यापारी थे जो स्वयं अतिक्रमण हटाने में मदद कर रहे थे वही संबंधित सभी विभागीय प्रमुख उपस्थित रहे
(4)
जिले में गौशाला के नाम पर पंचायतों में राशि निकाली गई है लेकिन गौशाला आज भी पढ़े अधूरे

वही जब ग्राम पंचायत की आम जनता एवं वरिष्ठ जनों से चर्चा किया गया तो आम जनता एवं वरिष्ठ जनों ने अपने शब्दों में कह रहे हैं

 कि कई साल बीतने के बाद भी गौशाला क्यों अधूरा पड़ा है जबकि मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश पंचायतों में गौशाला के नाम से राशि तो निकाली गई है 

लेकिन गौशाला आज भी पढ़े अधूरे कौन है जवाबदार यह जनता कर रही सवाल

अब सवाल इस बात का है कि जिला से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी कुंभकर्णी निर्दा में है 
(5)
जबकि सरकार का सतत निर्देश था कि 1 साल के अंदर गौशाला निर्माण पूर्ण हो जाना चाहिए लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी गौशाला अधूरा पड़ा है 

और गौवंश दर-दर भटक रही है और किसान की खेती बर्बाद कर रही है साथ मे सड़कों पर भी लोगों की जिंदगी दांव पर लगी दिख रही है

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने