Sunami Media News

शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनाखान में 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया ......

शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनाखान में 74 वां  गणतंत्र दिवस मनाया गया ...... 
कसडोल। शहीद वीर नारायण सिंह की जन्मभूमि सोनाखान के शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 74 वां वर्षगाँठ पर ध्वजारोहण कर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम भारत देश के समस्त शहीदों के चित्रों पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए देश के शहीदों को नम आंखो से पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गणों द्वारा मानवश्रृंखला के रूप में मां भारती के नक्शा बनाकर भारत भूमि के सभी राज्यों के स्थान पर संबंधित राज्यों के परिधानों से सुसज्जित हो उस राज्य के परिधान की पहचान कराया गया।तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए कविता पाठ, गीतएवं नाट्यों का मंचन किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती हेमलता यादव पूर्व सरपंच सोनाखान,  रामसाय यादव अध्यक्ष नवयुवक दुर्गा समिति  , नारायण देवदास उपाधयक्ष  , रामनारायण साहू कोषाध्यक्षडुलेश्वर यादव  सचिव, सुरेश चौहान  सह सचिव, के आर पटेल प्राचार्य पी के साहू शिक्षक,  पटेल शिक्षक, यादव शिक्षक एवं हाई एवं हायर सेंकडरी  स्कूल सोनाखान के समस्त स्टॉफ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने