✍️(1)
रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने गुगल मीट द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुलिस को निर्देशित किया है कि जिले के विद्यालयों में बच्चों के सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएं
दिनांक 21 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे से सभी एसडीएम व एसडीओपी अपने क्षेत्र अंतर्गत विद्यालय के संस्था प्रमुखों की बैठक लेकर बच्चों को सुरक्षित परिवहन के निर्देश देते हुए सुरक्षा संबंधी सभी जानकारियों से अवगत कराये
✍️(2)
CM हेल्पलाइन माह नवम्बर की शिकायतों के निराकरण में रीवा जिला पंचायत लगातार एक बार फिर से प्रदेश स्तर में बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान में रहते हुए A ग्रेड प्राप्त किया हैं,
श्री स्वप्निल वानखड़े (IAS) मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत के कुशल मार्गदर्शन एवम पर्यवेक्षण में ग्रेडिंग में कुल प्राप्त शिकायत 1686 में से संतुष्टि के साथ बंद शिकायत वेटेज 49.79%,50 दिवस से अधिक लंबित शिकायत वेटेज 18.49%, निम्न गुणवत्ता शिकायत वेटेज 910%, नोट अटेंडेंट शिकायत वेटेज 10%,कुल स्कोर 88.28 एवम रेटिंग A रहीं, अर्जित उपलब्धि के लिये
✍️(3)
मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, CM हेल्पलाइन योजना प्रभारियों ज़िला पंचायत के साथ साथ प्रभारी अधिकारी जनपद समस्त,CFT प्रभारी,कम्प्यूटर ऑपरेटर,सचिव एवम सहायक सचिव समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया हैं,
अर्जित उपलब्धि टीम वर्क के फलस्वरूप परिणाम प्राप्त हुआ है जिसके लिये साथ सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को श्री वानखड़े जी द्वारा बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित किया गया साथ ही अर्जित उपलब्धि को अनवरत बनाएं रखने एवम संतुष्टि पूर्ण निराकरण का प्रयास जारी रखनें हेतु सर्वसंबंधित को निर्देशित किया गया।
✍️(4)
सभी आशा उषा एवं और सा पर्यवेक्षक बहनों से अपील है कि दिनांक 23 12 22 को सीटू कार्यालय रीवा में एकत्रित हूं तथा अपनी मांग को लेकर कलेक्टर साहब को ज्ञापन देना है
जो हड़ताल के दौरान हमारे पेमेंट से कटौती की गई है वह मुद्दा भी साथ में लिया गया है और जो आशाओं का पैसा कट रहा है आधा आ रहा है उसके लिए भी ज्ञापन तैयार किया गया है
सभी बहनों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं अपने हक की लड़ाई के लिए आगे आएं और लड़ाई लड़े एकता में ही सफलता मिलेगी इसलिए सभी बहनों से मैं बार-बार अपील करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और कार्यक्रम को सफल बनाएं
समय 12:00 सभी लोग सीटू कार्यालय सिरमौर चौराहा रीवा में एकत्रित हूं निवेदक विनय शंकर तिवारी जिला अध्यक्ष रंजना द्विवेदी जिला महासचिव निर्मला सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष नाजरीन बेगम मंजूषा शुक्ला
✍️(5)
रीवा में 2 मासूमों की मौत पर भी नहीं चेता प्रशासन, भूसे की तरह ढोए जा रहे स्कूली बच्चे....
समझाइस देने की बात कहकर जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला, ट्रैफिक थाने के सामने से गुजरते रहे बच्चों से भरे स्कूली वाहन...
रीवा, लोकायुक्त की कार्यवाई, एएसपी, डीएसपी सहित विभिन्न अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज,
आय से अधिक संपत्ति और पद का दुरुपयोग किए जाने की मिली शिकायत के बाद दर्ज हुआ मामला,
एसपी गोपाल सिंह की भ्रष्टाचारियों के खिलाफ धाकड़ कार्यवाई से मचा हड़कंप,