Sunami Media News

भाजपा नेताओं ने दिवंगत स्व.चतुर्भुज सिंह ठाकुर को दी श्रद्धांजलि

भाजपा नेताओं ने दिवंगत स्व.चतुर्भुज सिंह ठाकुर को दी श्रद्धांजलि

सरिया। भारतीय जनता पार्टी मण्डल सरिया के कार्यालय मंत्री श्री रामलाल ठाकुर जी के ज्येष्ठ पुत्र "श्री चतुर्भुज सिंह ठाकुर जी" का आकस्मिक निधन घरघोड़ा के पास सड़क दुघर्टना में हो गया था।
*जिनके दशकर्म सह गंगभोज कार्यक्रम में गत शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं महासमुंद जिला भाजपा संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही,रायगढ़ जिला भाजपा मंत्री रत्थूलाल गुप्ता,सरिया मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान,महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल व राधामोहन पाणिग्राही,मंंत्री शशि डनसेना,सेवकराम पटेल,जुगलकिशोर अग्रवाल, कैलाश पण्डा,राजकिशोर पाणिग्राही,ब्रजकिशोर शर्मा ने ग्राम- बार स्थित उनके आवास पर पहुंचकर स्व.चतुर्भुज सिंह ठाकुर जी के छायाचित्र के समक्ष श्रीफल व पुष्पांजलि अर्पित किया तथा दिवंगत पुण्यात्मा की मोक्ष हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि दी।
वहीं मौके पर शोकाकुल श्री रामलाल ठाकुर जी एवं उनके परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
इस दौरान भारी संख्या में स्वजातीय बंधुओं सहित अन्यान्य गणमान्य जन मौजूद थे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने