Sunami Media News

आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी (मल्टीस्टेट) निवेशक पीड़ित संघ का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन।


आज दिनांक-20/12/2022 
को आम आदमी पार्टी के जसबीर सिंगजी पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष, प्रियंका शुक्लाजी पूर्व प्रदेश प्रवक्ता, अरविंद कुमार पांडेय पूर्व प्रत्याशी बेलतरा विधानसभा के नेतृत्व में आदर्श निवेशक पीड़ित संघ ने कोन्हेर गार्डन से रैली निकालकर आदर्श में जमा किये गए लोगों के पैसे को वापस करवाने के लिए कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा। 
चूंकि आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी केंद्र सरकार के कृषि एवं सहकारिता विभाग से रजिस्ट्रड कंपनी है साथ ही रिजर्व बैंक के पोर्टल में 269 नंबर पर भी लिस्टेड कंपनी है जो 1999 से कार्य कर रही थी साथ ही निवेशकों का भुगतान समय पर भुगतान करते आ रही थी जिसे केंद्र सरकार ने 2019 में एकाएक बंद कर दिया एवं लिक्विडेटर बैठा दियें परंतु आज तक किसी भी निवेशक का पैसा वापस नहीं किये। जबकी बट्स एक्ट के तहत इस तरह से संस्था को बंद करने के 180 दिवस के अंदर पैसा वापस करना होता है। 
उपरोक्त प्रदर्शन में आदर्श के अरूण ताम्रकारजी, ओपी अग्रवाली, दिनेश यादवजी,ओंकारनाथ ताम्रकारजी,उमाकांत शर्माजी,कमल अग्रवालजी, बजरंग शर्माजी, मदन मुरारीजी, दिनेश देवांगनजी, निरज माखिजाजी, रानी मंगम्माजी, मनीष ताम्रकारजी, संदीप तिवारीजी ,देवेन्द्र फरीकारजी उत्तम साहुजी, संतोष साहुजी, रामनारायण सोनीजी, ज्वाला साहुजी, ए सांईरामजी, निखिल मुकादमजी, प्रदीप देशमुखजी एवं अन्य एडवाइजर उपस्थित रहे।
आम आदमी पार्टी से गोपाल यादवजी, प्रमोद पटेलजी, भागवत साहुजी, सूर्यकांत निर्मलकरजी, गुलाम गौसजी, राकेश यादवजी, खगेशजी, लक्ष्मी टंडनजी, एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने