Sunami Media News

नरोत्तम धृतलहरे बने छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के रायपुर संभागीय उपाध्यक्ष

नरोत्तम धृतलहरे बने छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के रायपुर संभागीय उपाध्यक्ष

रायपुर। राजधानी रायपुर के युवा समाजसेवी अभियंता नरोत्तम धृतलहरे छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के रायपुर संभागीय उपाध्यक्ष मनोनीत हुए है। नरोत्तम धृतलहरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति ने मुझे जो उत्तरदायित्व दिया इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष लॉ. एस.एन. पटेल एवं समिति के सभी पदाधिकारियों का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूँ और संविधानानुसार कार्य करते हुए निरन्तर जनहित के कार्यों में अग्रसर रहूँगा। 
छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष लॉ. एस.एन. पटेल ने रायपुर संभागीय इकाई का विस्तार करते हुये नरोत्तम धृतलहरे को रायपुर संभागीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। समिति में नरोत्तम धृतलहरे का कार्यकाल 5 वर्षो के लिए रहेगा। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति संपूर्ण प्रदेश में भ्रष्टाचार निवारण, समिति द्वारा सहभागिता निभाने, जनजागृति लाने, आमजनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, आमजनता के अधिकारों का हनन रोकने हेतु समुचित पहल करने, पीड़ित मानवता की सेवा करने के साथ ही जनहित के विभिन्न जागरूकता शिविर आदि के माध्यम से जनसेवा करने का कार्य कर रही है। 

नरोत्तम धृतलहरे के छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के रायपुर संभागीय उपाध्यक्ष बनने पर समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं उनके मित्रजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने