Sunami Media News

रिकोकला के प्रमोद कुमार साहू को मिली जिला साहू संघ बलौदाबाजार कि टीम में जगह

रिकोकला के प्रमोद कुमार साहू को मिली जिला साहू संघ बलौदाबाजार कि टीम में जगह

कसडोल। बलौदाबाजार जिला अंतर्गत जिला साहू संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बीते दिनों 22 तारीख को कसडोल कि पावन धरती पर आयोजित हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुनील साहू सहित उनकी पूरी टीम ने शपथ लिया। समारोह कि सबसे खाश बात यह रही कि कार्यक्रम में स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल राम साहू,कसडोल क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव शकुंतला साहू, बिलाईगढ़ विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय,तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू सहित स्वजातीय बंधुओ कि हजारों कि संख्या में उपस्थिति रही। प्रमोद कुमार साहू ने कहा कि मेरा गाँव रिकोकला जिले के अंतिम छोर व वनाँचल क्षेत्र में बसा हुआ एक छोटा सा गाँव है जहाँ आज भी लोगों को उनकी बुनियादी सुविधाओं व समाजिक कुरीतियों का शिकार तरह-तरह के रूढ़िवादी परम्पराओं कि वजह से होना पड़ता है। एक छोटे से व दुरस्थ गाँव से आने के बावजूद जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है इसके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुये जिम्मेदारी से इस पद का अनुसरण करने व उसे निभाने सम्भवत: हर प्रयास करने कि बात कहीं।साथ ही इसके प्रति बलौदाबाजार जिला साहू संघ के अध्यक्ष सुनील साहू व कसडोल तहसील साहू संघ अध्यक्ष महेन्द्र साहू का ह्रदय कि गहराइयों से आभार भी प्रकट किया।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने