✍️(1)
रीवा जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की तिथि हुई निर्धारित
प्रभारी मंत्री रीवा बिसाहू लाल सिंह के अनुमोदन के बाद जिला कलेक्टर ने जारी किया पत्र*
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवम निकाह योजना की तिथि प्रभारी मंत्री रीवा बिसाहू लाल सिंह के अनुमोदन उपरांत जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने जारी कर दिया है जिसमे रीवा जिले की सभी नगर परिषद और जनपद की तिथि निर्धारित कर दी गई है
✍️(2)
रीवा।। सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी के खिलाफ सिरमौर न्यायालय ने अधिकार क्षेत्र के बाहर होने के बाद भी स्वयं संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को निर्देशित किया था
जिसके खिलाफ विशेष न्यायालय ने स्थगन आदेश जारी कर दिया है तो वहीं सिरमौर सीईओ कांड में आरोपी बनाए गए मनीष शुक्ला सिद्धू सहित गिरफ्तार सभी लोगों को उच्च न्यायालय से जमानत हुई मंजूर !
✍️(3)
रीवा, सड़क पर उतरा जैन समाज: जैन तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का किया विरोध...
सरकार के फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद किया था ऐलान, देशभर में विरोध प्रदर्शन..
बिग ब्रेकिंग: रीवा जनपद की महिला सीईओ सहित बाबू 65 सौ रूपए रिश्वत लेते ट्रैप, कार्यवाही जारी...
अपने ही कार्यालय के समन्वयक अधिकारी का वेतन भुगतान करने के एवज में महिला सीईओ ने बाबू के माध्यम से की थी रिश्वत की मांग.
✍️(4)
जिले में जब होता है हादसा तब सड़क पर हादसे के बाद नहीं जागा प्रशासन प्राइवेट स्कूल संचालक दे रहे चुनौती
प्राइवेट स्कूल संचालक की लापरवाही जिला प्रशासन को दे रहे हैं चुनौती सवाल अब अभिभावकों के बच्चों की है जो अपने बच्चों की जिंदगी सुधारने के लिए प्राइवेट स्कूलों का ले रहे सहारा लेकिन प्राइवेट संचालक फीस तो भरतपुर ली जाती है लेकिन वाहनों में ठुस ठूस कर भरा जाता है
जिले में निर्देश के बाद भी स्कूल वाहन भूसे की तरह ठोस ठोस कर बच्चों को वाहनों में स्कूल तक पहुंचा जाता है जिसकी चुनौती बच्चों के जिंदगी में भारी पड़ रहा है लेकिन प्रशासन के आदेश और निर्देश के बाद भी संचालकों की मनमानी दिख रही है और बच्चों की जिंदगी दाव में लगी है लेकिन संचालकों में नहीं हो रहा सुधार
जहां सरकार के द्वारा ऑटो वाहन में सवारी बैठाने के लिए भी निर्देश से वही स्कूल संचालक की मनमानी जारी है जिला प्रशासन सहित सरकार को सीधे चुनौती दे रहे हैं
✍️(5)
रीवा, एक बाइक में सवार था पूरा परिवार, ट्रक ने मारी टक्कर मां की मौत, दामाद, बेटी और 6 माह का नाती घायल,
सिरमौर थाना के क्यूटी रोड पर दो बजे रात हुई दुर्घटना, ट्रक जप्त चालक फरार, तलास में लगी पुलिस,
जिले में आवारा आवारा पशुओं के आतंक आज भी लगातार बढ़ रहा है जिसकी वजह से इस ठंडी के सीजन में अन्नदाता की फसल आवारा पशुओं द्वारा लगातार की जा रही बर्बाद आखिर किसान कहां लगाई गुहार जिससे किसान की फसल इन आवारा पशुओं से बर्बाद हो रही है
वही आवारा पशुओं के वजह से सड़कों पर भी लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है कई लोगों की जान चली भी गई इन आवारा पशुओं के वजह से क्योंकि रात के सीजन में आवारा पशुओं का झुंड सड़कों पर ही नजर आते हैं
प्रधानमंत्री सड़क का कार्यालय मऊगंज मुख्यालय के नाम से रीवा में लग रहा है जिसके वजह से मऊगंज नईगढ़ी देवतालाब हनुमाना में प्रधानमंत्री सड़क का जो निर्माण कार्य होता है मनमानी तौर पर ठेकेदार कर रहे घटिया निर्माण कार्य
वही जब प्रधानमंत्री सड़क के अधिकारी एवं इंजीनियर से संपर्क कर चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो जवाब देने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सड़क का कार्य अटरिया से सरैया पहुंच मार्ग में लगा हुआ है लेकिन घटिया निर्माण के वजह से यह जाहिर हो रहा है
कि प्रधानमंत्री सड़क घटिया निर्माण कार्य होने के वजह से 1 साल के अंदर ही प्रधानमंत्री सड़क में गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं एवं सड़क के ऊपर केवल गिट्टी ही गिट्टी नजर आती है
Tags
news