Sunami Media News

रायपुर पहुंचीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा,,, किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आलोक सिंह ने की सौजन्य मुलखात,,,

दोबारा फिर बनेगी  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार,,,



आगामी चुनावी तैयारी व प्रदेश के संगठन को लेकर हुई चर्चा,,

सुनामी छत्तीसगढ़ ।  रायपुर पहुची प्रदेश प्रभारी का छत्तीसगढ़ राज्य के अलग अलग जिले से पहुचकर प्रतिनिधियो सहित किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि आलोक सिंह ने  भव्य स्वागत किया एवं सौजन्य मुलाखात किया,,,इसके बाद उन्होंने कहा "जितने लोग यहां स्वागत करने पहुंचे हैं, मैं सभी का धन्यवाद करती हूं. जिस तरह से कार्यकर्ताओं का उत्साह नजर आ रहा है, मैं यह समझती हूं कि राहुल गांधी ने जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली है, उससे देश में उमंग जगी है और देश में नया संदेश दिया है. उसका उत्साह देश के कोने कोने में पहुंचा है. छत्तीसगढ़ में भी इसका उत्साह दिखाई दे रहा है."


छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि "मुझे AICC की ओर से जो जिम्मेदारी दी गई है, छत्तीसगढ़ का प्रभारी मुझे बनाया गया है. मैं अपना सर्वस्व अनुभव के साथ कार्य करुँगी , उन्होंने कहा कि 4 साल में हमारी सरकार ने बेहतरीन काम किया है. बल्कि हमारी सरकार ने ऐसे फैसले लिए हैं, जो देश में शायद कहीं नहीं लिए गए हों. यहां के लोगों को, मूल निवासियों को अपनी पहचान दिलाने का काम हमारी सरकार ने किया है. जो भारतीय जनता पार्टी की पिछली सरकार थी, उसके भ्रष्टाचार से यहां के लोग त्रस्त थे.उन्होंने ने कहा कि  आने वाले दिनों में चुनाव का समय नजदीक है. चुनाव को बस एक साल रह गया है, हमारी पार्टी नीचे जमीन में उतरकर काम कर रही है. 

मोहन मरकाम हमारे अध्यक्ष हैं, पहले भूपेश बघेल अध्यक्ष थे. सभी लोग मिलजुल कर जमीन में उतरकर काम करेंगे."


उन्होंने कहा  कि "एक ओर सरकार का काम है और दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता का काम है. हम लोगों के बीच जाकर राहुल गांधी, सोनिया गांधी और हमारे अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे का संदेश जन जन तक पहुंचाएंगे. इसके साथ ही सरकार का काम जनता तक पहुंचायेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे सभी नेता मिलकर, चाहे वह मुख्यमंत्री हो या हमारे अध्यक्ष मोहन मरकाम, ताम्रध्वज साहू और टीएस सिंहदेव. सभी मिलकर काम कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि यहां के लोग दोबारा से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे."

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने