मारपीट के आरोपी को तोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर। तोरवा थाने अंतर्गत कल्चुरी विद्यामंदिर विद्यालय में स्कूली छात्र बालेंदु शर्मा से स्कूली छात्र एक नाबालिग बालक और उसके साथी शिव शर्मा और निक्कू विश्वकर्मा ने मारपीट किया था प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 570/22 धारा 294,323,506 दर्ज की गई है विद्यालय प्रबंधन तथा प्रत्यक्षदर्शियों से विस्तृत पूछताछ की गई हाथ मुक्के से लडको द्वारा मारपीट करना बताए जिसमे शिवा शर्मा अपने हाथ में कड़ा पहन रखा था कड़े से प्रार्थी के सर में चोट आई है,
,आहत का मुलाहिजा कराया गया जिसमे कुंद (बिना धारदार) वस्तु से सामान्य चोट का उल्लेख है। मामले में अपचारी बालक सहित दोनो आरोपीगण को गिरफ्तार कर लिया गया है मारपीट में प्रयुक्त कड़े को भी जप्त किया गया है