भूपेश सरकार के सफलतम 04 वर्ष पुरें होने के उपलक्ष्य पर प्राथमिक साख सहकारी समिति मर्यादित रिकोकला में मनाया गया गौरव दिवस...
कसडोल। सेवा ,समर्पण ,सुशासन एवं स्वाभिमान के गौरव पूर्ण 4 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में "छत्तीसगढ़ गौरव दिवस" के रूप में मनाया गया। मिडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू ने बताया की आज सेवा सहकारी समिति मर्या. रिकोकला में किसानों के साथ सेवा सहकारी सोसायटी परिसर में किसानों को शासन की कृषि संबंधित प्रमुख योजनाओं जैसे कि कर्ज माफ़ी,ब्याज मुक्त ऋण योजना, राजीव ग़ांधी किसान न्याय योजना इत्यादि की जानकारी किसान भाइयों को दी गई तथा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार पूर्वक क्रियान्वयन व अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहें लाभ एवं पहुंचाने संबंधित कार्य योजनाओं की चर्चा की गई।इस अवसर पर प्रमुख रूप से किशोर साहू अध्यक्ष सोसायटी अध्यक्ष, सुरेंद्र साहू सरपंच रिकोकला,पूर्व सरपंच नंदकमार डड़सेना,अभिषेक अवस्थी,प्रभारी धरम सिंह नायक, चेतन डड़सेना,अमृत पटेल, विकास नायक,कुलमड़ी साहू,कुर्तीवास बारिक, रेशमलाल साहू,रामकुमार डड़सेना प्यारी डड़सेना रामलाल साहू मिलूं बैगा,चित्त कुमार साहू शालिक राम,राजेंद्र ठाकुर भेखसिंह ठाकुर, शेखर प्रधान, रविशंकर,मनोहर दीवान शेखर प्रधान सेवा सहकारी समिति मर्या.के अन्य सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी व किसान भाई मौजूद थे...।