Sunami Media News

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनसीर में संविधान दिवस मनाया गया-----------

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनसीर में संविधान दिवस मनाया गया-----------



                    
बिलाईगढ़, 26 नवम्बर, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश के परिपालन में आज समीपस्थ ग्राम धनसीर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संविधान दिवस बड़े ही गरिमामय ढंग से मनाया गया। संस्था के प्राचार्य श्री टी.आर.सिदार के मार्गदर्शन में  शाला प्रांगण में समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएँ, व्याख्याता,सम्पूर्ण कार्यालयीन  स्टॉफ तथा छात्र-छात्राओं को संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री एन .के.साहू ने संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन कराया एवम  शपथ दिलायी। सभी छात्र-छात्राओं ने संविधान का वाचन कर इसके नियमित अध्ययन करने का शपथ लिया। कार्यक्रम को संस्था के व्याख्याता श्री आर.पी.अजय ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री एन.के.साहू, व्याख्याता बी.एल.अजगल्ले,आर .पी. अजय, एस. के.यादव, पी.के.साहू,ओ.पी.साहू, श्रीमती रश्मि साहू, सुवर्णा भोई,अनामिका साहू, निर्मला खैरवार, कुन्ती जगत सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री एन. के.साहू ने तथा संचालन श्रीमती सुवर्णा भोई ने किया। व्यवस्था बनाने में व्याख्याता  बी.एल.अजगल्ले,रश्मि साहू, अनामिका साहू एवम निर्मला खैरवार का विशेष योगदान रहा।*

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने