Sunami Media News

कलेक्टर ने साप्ताहिक जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं

कलेक्टर ने साप्ताहिक जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं

लगभग 300 लोगों को कलेक्टर ने गंभीरता से सुना

कुली गांव की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला शाहीन बाई को मिलेगा बढ़ा हुआ पेंशन

बिलासपुर, 29 नवम्बर 2022/कलेक्टर श्री सौरभकुमार ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। आज जनदर्शन में कलेक्टर ने ढाई घंटे तक बड़े इत्मीनान से लगभग 300 लोगों की निजी और सामुदायिक समस्याओं को गंभीरता से सुना। तत्काल सुलझने वाले प्रकरणों का जहां मौके पर ही निराकरण किया गया वहीं गंभीर किस्म के कुछ प्रकरणों को टीएल पंजी में दर्ज करते हुए समय-सीमा में अधिकारियों को निराकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। मस्तूरी तहसील के कुली गांव की 80 वर्ष से अधिक उम्र की निराश्रित बुजुर्ग महिला श्रीमती शाहीन बाई ने कलेक्टर से मिलकर पेंशन की राशि दिलाने की मांग की। कलेक्टर सौरभ कुमार ने आत्मीयता पूर्वक उनकी समस्या सुनी। उन्होंने अधिकारियों को पेंशन की राशि 350 रूपए से बढ़ाकर प्रतिमाह 500 रूपए नियमानुसार जारी करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कलेक्टर ने अत्यंत जरूरतमंद एवं गरीब परिवार के 16 लोगों का मौके पर ही राशन कार्ड बनवाकर वितरित करवाया। 
एक अन्य प्रकरण में कलेक्टर ने आवेदिका श्रीमती कमलू निशा की समस्या का समाधान भरण-पोषण नियम के तहत् करने के निर्देश बिलासपुर एसडीएम को दिए। आवेदिका ने बताया कि उसने अपना मकान और दुकान अपने बेटे के नाम कर दिया था। लेकिन अब बेटा और बहू उसे साथ नहीं रखते और न ही भरण-पोषण की राशि देते है। कोटा तहसील के ग्राम कुंवारीमुड़ा निवासी श्री ईश्वर नेताम ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने मामले को टीएल में रखते हुए एसडीएम कोटा को सौंपा। बिल्हा ब्लॉक के ग्राम सारधा निवासी श्री राजेन्द्र कौशिक सहित अन्य लोगों ने सेवा सहकारी के संस्था प्रभारी एवं सेल्समेन के खिलाफ राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की। इस मामले को खाद्य नियंत्रक देखेंगे। सीपत तहसील के ग्राम मड़ई के सुभाष चंद्र घोसले ने एनटीपीसी सीपत में भू-विस्थापन के तहत रोजगार दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने एसडीएम मस्तूरी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत मंगला की सरपंच श्रीमती रूखमणी पटेल ने कलेक्टर से आंगनबाड़ी उन्नयन के लिए राशि जारी करने की मांग की। कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रतखण्डी के सरपंच ने मैदान समतलीकरण कार्य करवाने की मांग की। कलेक्टर ने मामले को टीएल में रखते हुए सीईओ जिला पंचायत को सौंपा। ग्राम बोड़सरा के श्री परमेश्वर कौशिक ने अरपा भैंसाझार परियोजना के तहत मुआवजा राशि दिलवाने की मांग की। इस मामले को एसडीएम कोटा देखेंगे।    
--0--

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने