Sunami Media News

शादी करने निकल पड़ीं कियारा आडवाणी! इस एयरपोर्ट लुक में छिपा है बड़ा हिंट, Deepika ने भी किया था यही काम,,

शादी करने निकल पड़ीं कियारा आडवाणी! इस एयरपोर्ट लुक में छिपा है बड़ा हिंट, Deepika ने भी किया था यही काम,,

कियारा द्वाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस समय बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और क्यूट कपल्स में से एक हैं. कियारा और सिद्धार्थ की शादी (Kiara Sidharth Wedding) को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. 

हमें ऐसा लग रहा है कि कियारा भी अनुष्का की तरह चुपके से शादी करने वाली हैं और आने वाले दिनों में ही कियारा और सिद्धार्थ इस पवित्र बंधन में बंध सकते हैं. कियारा के लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक में इस बात को लेकर बड़ा हिंट छुपा है, यह वही चीज है जो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी शादी करने से पहले, एयरपोर्ट पर की थी


कियारा सिद्धार्थ ने कॉफी विद करण में इस बात को माना कि वो एक दूसरे के लिए दोस्त से कहीं ज्यादा हैं और कुछ समय से यह खबरें भी आ रही हैं कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं. लगता है कि शादी का समय आ गया है.

कियारा का यह लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक दीपिका के एयरपोर्ट लुक से ज्यादा अलग नहीं है. दरअसल, शादी से पहले, एयरपोर्ट पर दीपिका इसी लुक में नजर आई थीं और फिर वापस मुंबई वो रणवीर सिंह की बीवी बनकर लौटी थीं. 

जहां दीपिका ने क्रीम स्वेटर और पेंसिल स्कर्ट पहनी थी वहीं कियारा ने उसी रंग का ट्रैक सूट पहना हुआ है. दोनों के एयरपोर्ट लुक्स इतने सिमिलर हैं कि फैन्स को लग रहा है कि दीपिका की तरह कियारा भी शादी करने जा रही हैं.  
कियारा ने भी दीपिका की तरह अपने बाल स्ट्रेट करवाए हुए हैं और उनके चेहरे के गलो से भी यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कियारा शादी के लिए निकल पड़ी हैं. 

फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से शादी के लिए सिड और कियारा, दोनों ही तैयार हैं. 


Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने