Sunami Media News

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट सुबह की खबरें

सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ ।

*सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट सुबह की खबरें*

 ✍️(1) *रीवा मोहनिया घाटी टनल का कार्य 3 माह पहले हो गया पूर्ण प्रधानमंत्री मोदी एवं परिवहन मंत्री गडकरी करेंगे टनल का लोकार्पण*

 ✍️(2) *मऊगंज थाना अंतर्गत दुर्गा पंडाल में हुई युवक की हत्या मऊगंज थाना के दुवगवाँ कुर्मियान में रात लगभग 11:00 बजे कई लोगों ने मिलकर छोटेलाल पटेल पिता राम प्रगास पटेल निवासी दुवगवाँ की हत्या कर दी है मुख्य आरोपी फरार दो आरोपी को पुलिस ने किया हिरासत में गिरफ्तारआरोपियो से पुलिस कर रही है पूछताछ*


 ✍️(3) *आवारा पशुओं में किसान परेशान व सड़कों में आवारा पशुओं से यात्रा करने वाले वाहन चालकों की जीवन खतरे में शासन प्रशासन मौन सामाजिक कार्यकर्ता गणों ने माननीय मुख्यमंत्री जी से अभिलंब हस्तक्षेप की मांग की है*


 ✍️(4) *जिले में एमपीआरडीसी कंपनी आम जनता से टैक्स वसूल रही है लेकिन व्यवस्थाएं चरमरा हुई दिख रही है वही जब समाजसेवियों से एमपीआरडीसी के बारे में चर्चा की गई तो समाजसेवियों ने अपने शब्दों में कहा कि वास्तव में एमपीआरडीसी जिस तरीके से आम जनता से टैक्स वसूल नहीं है उस तरीके से सड़कों का व्यवस्थाएं नहीं दिख रही है जिससे कहीं न कहीं आम जनता एवं राहगीरों को हो रही समस्या*


 ✍️(5) जिले में शिक्षा विभाग में बीआरसी कार्यालय मऊगंज के अधिकारी करते हैं रीवा निवास वही जब उपभोक्ता एवं आम नागरिक समस्याएं एवं फाइल लेकर दर-दर भटकता हुआ नजर आ रहा है लेकिन बीआरसी कार्यालय के अधिकारी कार्यालय में रहते हैं नदारद जिससे आम जनता अपनी समस्या को लेकर भटक रहे हैं और जिला शिक्षा अधिकारी तक अपनी समस्या के लिए लगा रहे गुहार लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी भी आम जनता एवं उपभोक्ता की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिससे कुछ उपभोक्ता अपने बच्चों के नाम लिखाने के लिए दर दर भटक रहे हैं और कई महीनों से भटक रहे हैं लेकिन बीआरसी द्वारा आदेश तो किया गया लेकिन बीआरसी के आदेश को हेड मास्टर एवं शिक्षक द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है आखिर क्या अधिकारियों के आदेश का पालन हेड मास्टर और शिक्षक का करना उचित है या नहीं इस बात को लेकर जब बीआरसी से चर्चा किया गया तो बीआरसी ने अपने शब्दों में कहा की नहीं मान रहे हैं तो क्या करें आप बात कर लो और नाम लिखा लो जिला शिक्षा अधिकारी से जब इस बारे में चर्चा किया गया तो जिला शिक्षा अधिकारी भी अपने शब्दों में कहे कि आप हेड मास्टर या शिक्षक से लिखवा कर दो अब सवाल इस बात का है कि अधिकारी भी गोलमोल का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने