Sunami Media News

शिवसेना कोर कमिटी की बैठक हुआ संपन्न

शिवसेना कोर कमिटी की बैठक हुआ संपन्न 

मनहरन साहु को बनाया गया बलौदाबाजार का जिलाध्यक्ष

बलौदाबाजार। शिवसेना की प्रदेश स्तरिय कोर कमेटी की बैठक बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के सर्किट हाऊस के सभाकक्ष में शिवसेना प्रदेश प्रमुख डाँक्टर आनंद सिंह मल्होत्रा एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु की अध्यक्षता में रखा गया जिसमें कई अहम मुद्दो पर चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारीयो व शिवसैनिको के सहमति से जिलाध्यक्ष का चुनाव किया गया जिसमें जिला महासचिव रहे मनहरन साहु को निर्विरोध शिवसेना बलौदाबाजार के नये जिलाध्यक्ष के रूप में चुना गया जिसको सभी प्रमुख पदाधिकारीयो ने नियुक्ति पत्र देकर पदभार ग्रहण कराते हुए आमजनो के हितो के लिए पार्टी संगठन के नियमो का पालन करते हुए काम करने का शंकल्प दिलाया गया तथा बलौदाबाजार विधानसभा में चलाए जा रहे एक लाख सदस्य बनाने के अभियान को पुरा कराने का निर्देश भी दिया गया । जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी , हरिकपुर ठाकुर , संतोस पांण्डेय , नवल सिंह ठाकुर , महिला सेना प्रदेशाध्यक्ष ज्योति द्विवेदी , जाँजगीर चाँपा जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलौत , जिला महासचिव भीखम यदु  , ओमकार वर्मा , मुकेश साहु ,  , बेमेतरा जिला उपाध्यक्ष रामचरण वर्मा , जिला सचिव शिवचंद निर्मलकर , राजेश ध्रतलहरे , जिला उपाध्यक्ष मनोज यदु ,  रोहित देवाँगन , रामसिंग सोनवानी , गंगोत्री साहु , जिला कार्यकारनी सदस्य मेलन यादव , खिलेन्द्र सेन , लोकेश्वरी चौहान , गिरजा यादव , प्रदीप निर्मलकर , लक्ष्मीकांत पाठक , महेत्तर टंड़न , विधानसभा बलौदाबाजार अध्यक्ष रामेश्वर जांगड़े , विधानसभा भाटापारा अध्यक्ष सीमा देवाँगन , बलाँक अध्यक्ष तिल्दा नेनरा बद्री प्रसाद वर्मा ,बलौदा बाजार  विशाल महिलांगे, पलारी संतोष नवरंगे , कसड़ोल  मुकेश कुमार साहु , भाटापारा राजेन्द्र वर्मा , उपाध्यक्ष केशव साहु , दिपक वर्मा , टिकाराम पाल , धिरज यादव ,  नगर अध्यक्ष गीता यादव , उपाध्यक्ष दिनेश यादव , राजेश्वरी ध्रुव , सन्नी चौहान , शिवसेना पदाधिकारी एवं सैंकड़ो  कार्यकर्ता शामिल हुए

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने