Sunami Media News

कलेक्टर-एसएसपी सायकल से किया नगर भ्रमण,निर्माण कार्यों का लिया जायजा......


कलेक्टर-एसएसपी सायकल से किया नगर भ्रमण,निर्माण कार्यों का लिया जायजा

बलौदाबाजार। कलेक्टर रजत बंसल ने आज सायकल से ही बलौदाबाजार नगर का भ्रमण कर विभिन्न निर्माण कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चितावर जायसवाल, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष तुलसी वर्मा भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होनें मिनीमाता कालेज स्थित पुष्प वाटिका, धोबी तालाब ,पुरानी मंडी, आडोटोरियम एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में चल रहे  विभिन्न निर्माणाधीन कार्यो का जायजा लिया। साथ ही समय सीमा के भीतर कार्य को पूरा करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है। पुष्प वाटिका के काम में टेंडर के कार्यवाही पूरा नहीं होने पर उन्होनें सीएमओ को कड़ी फटकार लगायी। इसके साथ ही पुरानी मंडी एवं उसके आसपास के क्षेत्र को डेवलप करने हेतु मंडी एवं नगरी निकाय, एसडीएम बलौदाबाजार को समन्वय कर विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उक्त ऐतिहासिक स्थलों का भी संरक्षण किया जायेगा। आडोटोरियम के भी कार्य अंतिम चरण में है। साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के कार्य शीघ्र ही पूरा करने के निर्देश लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए है। उक्त निरीक्षण के दौरान बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, ईई टीसी वर्मा, तहसीलदार बलराम तंबोली सहित मंडी सचिव एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।


Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने