Sunami Media News

सुनामी छत्तीसगढ़ । कांग्रेस भवन में स्वतंत्रता सेनानी की जयंती मनाई गई उनके छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि दी

सुनामी छत्तीसगढ़ । ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 18 सितम्बर को कांग्रेस भवन में स्वतंत्रता सेनानी बैरिस्टर ठाकुर छेदी सिंह की पुण्यतिथि और नाटककार स्व श्रीकांत वर्मा की जयंती मनाई गई उनके छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि दी ,इस अवसर पर श्रीकांत वर्मा जी की पुत्रवधू श्रीमती ऐंका वर्मा  विशेष रूपसे दिल्ली से आई है।
इस अवसर पर हरीश तिवारी ,ज़फर अली  ने कहा कि बैरिस्टर छेदी सिंह छत्तीसगढ़ के शान थे ,जमीदार परिवार अकलतरा में उनका जन्म हुआ ,कुशाग्र बुद्धि के होने से उच्च शिक्षा बनारस में प्राप्त की और वही से स्वतन्त्रता सेनानियों के सम्पर्क में ,बैरिस्टर बनने के बाद ,शिक्षकीय कार्यभी  किया,और गांधी जी के आव्हान पर अनेक आंदोलनों में भाग लिए ,सजा भी हुई , राष्ट्रीय आंदोलन में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किये । श्रीमती ऐंका वर्मा ने कहा कि स्व श्रीकांत वर्मा बिलासपुर जैसे छोटी सी जगह में जन्म हुआ ,और अपनी योग्यता ,काबलियत से राष्ट्रीय राजनीति में अलग स्थान निर्धारित की ,स्व श्रीकांत वर्मा एक कवि, साहित्यकार, नाटककार,समालोचक ,एक पत्रकार के रूप में विशेष भूमिका अदा की ,उन्हें राष्ट्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार मरणोपरान्त " मगध " के लिए मिला ,अनेको सम्मान से सम्मानित स्व श्रीकांत वर्मा ने कांग्रेस पार्टी में महासचिव के साथ साथ  राष्ट्रीय नारे लिखे जो कालजयी है " गरीबी हटाओ " जांत पर न पांत पर मुहर लगेगी हाथ पर " प्रमुख है ,
 स्व वर्मा राज्यसभा के सदस्य भी रहे ,तब उन्होंने बिलासपुर को नए कलेवर प्रदान किया ,बिलासपुर कस्बाई संस्कृति से ऊपर उठकर आज बी श्रेणी का शहर बन गया ,स्व श्रीकांत ने शहर को विकास और विस्तार दिया ,तत्कालीन मंत्री स्व बीआर यादव ने उनकी सोच के अनुरूप बीडीए का गठन किया ,और उसकी जिम्मेदारी रामबाबू सोंथालिया को दिया ,जिन्होंने बखूबी जिम्मेदारी का निर्वहन किया । स्व श्रीकांत वर्मा जी का कैंसर से 1986 में कम उम्र भर न्यूयार्क में निधन हो गया । 
 कार्यक्रम को कृष्ण कुमार यादव, माधव ओत्तलवार एसएल रात्रे, ब्रजेश साहू,हेमन्त दृघस्कर,ने भी अपना विचार रखा।
 कार्यकम में श्रीमती ऐंका वर्मा, हरीश तिवारी,ज़फर अली, एसएल रात्रे,राजू यादव, माधव ओत्तलवार,त्रिभुवन कश्यप, सुभाष ठाकुर,शिल्पी तिवारी,सीता सोंथालिया,शोभना यादव,राजेश सोंथालिया,ब्रजेश साहू,चन्द्रहास केशरवानी,मनोज शर्मा,देवेंद्र मिश्रा,राजेन्द्र वर्मा,वीरेंद्र सारथी अर्जुन सिंह, दिनेश सीरिया,सावित्री सोनी,राजेश ताम्रकार,विवेक यादव,गणेश रजक,सूर्यमणि तिवारी,भरत जुरयानी,ध्रुव यादव,
सरफ़राज़ खान,आदित्य यादव,विवेक तिवारी,महावीर साहू,शुभ लक्ष्मी सिंह,राहुल हंसपाल,मीनाक्षी पाटनवार,डी आर बंजारे, हे री डेनियल, आदि उपस्थित थे । 
ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर 
18/9/22

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने