Sunami Media News

सुपर फास्ट खबरें सुपरफास्ट अंदाज में

Editor :- ✍️(1) *रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प की बड़ी कार्यवाही पांच ठेकेदारों पर ठोका जुर्माना रीवा गत दिवस कलेक्टर मनोज पुष्प ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी का उच्च प्राथमिकता की योजना है इस योजना के द्वारा 2024 तक हर घर में नल जल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है*
✍️(2) *रीवा मऊगंज ब्लॉक के समस्त CSC vle वह किसानों को सूचित किया जाता है कि मऊगंज के समस्त किसानों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई गई एफपीओ योजना यानी कि कृषक उत्पादक समूह का गठन आपके शहर नगर मऊगंज में भी सीएससी के माध्यम से करवा दिया गया है समस्त सीएससी संचालकों व किसानों से अनुरोध है कि शीघ्र अति शीघ्र सीएससी रुद्रेश फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड में अपना पंजीयन करवाएं और भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों के लिए समस्त योजनाओं का लाभ लें* 1. *आधारकार्ड* 2.*बैंक पासबुक* 3. *खेतौनी* 4. *मोबाइल* 5. *फोटो* ✍️(3) *रीवा में धू-धू कर जली मोबाइल दुकान रात 12:00 बजे न्यायालय के सामने हुई घटना आग बुझाने से पहले दुकानदार की दुकान जलकर हुई खाक दमकल ने पाया आग पर काबू* ✍️(4) *रीवा शहर के वार्ड 40 में गंदगी देखकर भड़के महापौर वार्ड के दरोगा पर कार्यवाही के दिए निर्देश पानी और साफ-सफाई का अभाव देखकर वार्ड वासियों को दिया महापौर ने दिया आश्वासन जल्द होगी आपकी समस्याएं दूर* ✍️(5) *रीवा मऊगंज मऊगंज पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने अन्नदाता एवं अन्य योजनाओं के बारे में आज एसडीएम कार्यालय में सौंपा ज्ञापन वहीं पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कई मुद्दों को लेकर ज्ञापन के साथ-साथ अपने शब्दों में उन्होंने कहा कि मऊगंज में आवारा पशुओं की सबसे बड़ी समस्या किसानों के लिए खड़ी है और वही मऊगंज सिविल हॉस्पिटल में 7:00 बजे के बाद डॉक्टर कहीं नजर नहीं आते हैं इसलिए इस पर भी तत्काल सुधार किया जाए वहीं उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि बहुत सारी योजनाओं के बारे में ज्ञापन में लिखा हुआ है लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा किसानों के हित के लिए है क्योंकि बरसात ना होने की वजह से अधिकांश क्षेत्रों में किसान बोनी नहीं कर पाए हैं जिससे इस क्षेत्र को सूखा घोषित किया जाए*

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने