Sunami Media News

नवरात्रि दशहरा व दिवाली की आप नगर अध्यक्ष डॉक्टर उज्वला ने दी अग्रिम शुभकामनाएं कहा ये बड़ी बात ।

नवरात्रि दशहरा व दिवाली की आप  नगर अध्यक्ष डॉक्टर उज्वला ने दी अग्रिम शुभकामनाएं  कहा ये बड़ी बात ।





बिलासपुर । नगर की जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं आम आदमी पार्टी की शहर अध्यक्ष समाज सेविका हंसमुख व्यक्तित्व की धनी मिलनसार डॉ उज्वला कराडे ने प्रेस के माध्यम से   समस्त नगर वासियों से अनुरोध किया है कि वह नवरात्रि दशहरा और दिवाली में ऑनलाइन शॉपिंग  न करें बल्कि नगर के ही अपने आसपास व्यापारी भाई बंधु व दुकानदारों से ही खरीदारी करें विगत 2 वर्षों से करोना  महामारी के कारण व्यापार बहुत घट गया है व्यापारियों को बहुत घाटा हुआ है ऑनलाइन शॉपिंग करने से यहां का पैसा विदेशों में जाता है नुकसान अपने शहर का और देश का भी हो रहा है इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग न करके हम अपने व्यापारी बंधुओं को सहयोग करें और जो भी खरीदारी करनी हैं अपने शहर के ही दुकानदारों से करें इससे व्यापारी को ही फायदा होगा शहर का भी फायदा होगा आप लोगों का फायदा होगा कोई व्यापारी तो आपके घर के सदस्य होगा वह शहर की अर्थव्यवस्था भी और मजबूत होगी नवरात्रि दशहरा व दिवाली की आप सभी को अग्रिम शुभकामनाएं बधाइयां आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां आएं माता लक्ष्मी आपके घर में हमेशा निवास करें आपका घर आंगन आपका वार्ड आपका मोहल्ला दीपों से खुशियों से जगमगाए आप हमेशा स्वस्थ रहें मस्त रहें खुश रहें शहर के विकास के लिए देश की उन्नति के लिए देश की तरक्की के लिए आओ एक कदम आगे बढ़ाएं ऑनलाइन शॉपिंग को बंद करें अपने शहर के ही दुकान बाजारों से सामान खरीदें  आपकी छोटी बहन डॉक्टर उज्वला कराडे

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने