द सुनामी फाउंडेशन द्वारा मनाया गया विश्व अल्जाइमर डे ।
बिलासपुर । आज द सुनामी फाउंडेसन द्वारा विश्व अल्जाइमर डे बृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ मनाया गया । वही इस अवसर पर मनोरोग डॉक्टर दीप्ति ने अल्जाइमर के सम्बंध में बुजुर्गों को जानकारी दी गई 
उन्होंने बताया कि आज के समय में अल्जाइमर की समस्या तेजी से बढ़ रही है. ये एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिसमें याद्दाश्त इतनी कमजोर हो जाती है कि उसे रोजमर्रा की चीजें यहां तक कि लोगों के नाम याद रखने में भी कठिनाई होती है. ये समस्या एक बार हो जाए, तो इसका प्रभाव तेजी से बढ़ता जाता है. अल्जाइमर को डिमेंशिया के बड़े कारणों में से एक माना जाता है. डिमेंशिया की स्थिति में पहुंचने के बाद व्यक्ति की याद्दाश्त प्रभावित होने के साथ उसकी भाषा और सोच भी प्रभावित होने लगती है. आमतौर पर अल्जाइमर की समस्या 60 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों के बीच देखने को मिलती है इसके बचाव ही उपचार है समय समय पर योगा करते रहे और डॉक्टर की सलाह लेते रहे ।
 
   
   
  