ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा नेहरू चौक में बंद ट्रेनों के परिचालन और बंद स्टेशन में ट्रेन के स्टापेज को पुनः प्रारम्भ करने की मांग को लेकर किया धरना-प्रदर्शन ।
बिलासपुर । धरना प्रदर्शन के बाद जिले भर से आये ग्रामीण क्षेत्रो से हजारों की तादात में , कांग्रेसजन और ग्रामीण जनता ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर सांसद अरुण साव के सरकारी बंगले के घेराव के लिए कुच किया ,और जोरदार विरोध प्रगट किया ,पुलिस ने घेराव को विफल करने के लिए चाक चौबंद तैयारी की थी ,नेहरू चौक के कई मार्गो को बेरिकेट्स बन्द कर रखा ,था वही जगह जगह पर स्टॉपर भी लगा रखा था,किन्तु पीड़ित जनता के आक्रोश और युवाओ के उत्साह और जोश के सामने पुलिस को इतनी बड़ी संख्या में उपस्तित जान समूह को रोकने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी , पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोर आजमाइश की स्थिति निर्मित हो गई थी ,भीड़ के आक्रोश के चलते सांसद अरुण साव बंगले से बाहर नही आये जबकि भीड़ ने पुलिस द्वारा लगाई गई बेरिकेट्स को पार कर बंगले तक पहुचने की कोशिश करने का प्रयास किया ,,जन समूह का आक्रोश इस बात की ओर इंगित कर रहा था कि गाड़ी बन्द होने से आम जनता विशेषकर ग्रामीण लोग कितनी तकलीफ और पीड़ा में है ,दोपहर की सूर्य की तपिश और उमस भरी माहौल में लोग सड़क पर तीन घण्टे तक आंदोलन कर बैठे रहे , बड़ी संख्या में दूरस्थ अंचल से लोग आए हुए थे , गाँव गांव से लेकर बेलगहना ,कोटा रतनपुर , सीपत मस्तूरी, बिल्हा ,सकरी तखतपुर ,बेलतरा तिफरा सहित बिलासपुर कर हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए,युवाओ की भीड़ ने रेल प्रशासन के खिलाफ नारो से गुंजायमान स्वर में अधिकार और आक्रोश का मिला जुला प्रभाव था ,घेराव में जहां युवाओ की बड़ी संख्या थी वहीं बुजुर्ग भी अपनीआने वाली पीढ़ी के अधिकार के लिए कुछ कर गुजरने के लिये आतुर थे । महिलाओ की संख्या भी बड़ी तादात में थी ,एक समय तो नेहरू चोक में ऐसा मौहाल बन गया गया था की हर तरफ उस्तिथत जन समूह से रेलेवे के खिलाफ आक्रोश देखेते ही बन रहा था ,
घेराव के बाद जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,विधायक शैलेष पांडेय प्रमोद नायक सहित उपस्तित जन समूह ने केंद्रीय रेल मंत्री के नाम ज़िला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा,।
धरना को सम्बोधित करते हुए
ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि आज का धरना -प्रदर्शन और सांसदअरुण साव के बंगले के घेराव के पहले जिले के सभी रेल्वे स्टेशन में आंदोलन किया गया था इसके बाद तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के निवास का घेराव भी पूर्व में किया जा चुका है इसके बाद भी 68 ट्रेनों का परिचालन बंद कर और बंद स्टेशन के स्टापेज को भी धुर नही किया गया अगर सभी भी मांग की पूर्ति नही होगी तो रेल रोको आंदोलन किया जाएगा ,छत्तीसगढ़ियों को अपना हक लेने आता हैऔर हमने रेलवे ज़ोन ,भी जन आंदोलन के माध्यम से लिया है , कांग्रेश अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा जिस उद्देश्य से बिलासपुर में रेलवे ज़ोन की स्थापना हुई है ,आज बिलासपुर सहित ग्रामीण अंचल की जनता ठगा सा महसूस कर रहा है,कोरोना के नाम पर ढाई वर्ष से एक्सप्रेस और पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन बन्द कर दिया गया ,छोटे छोटे स्टेशनों में ट्रेनों की स्टापेज को समाप्त कर दिया गया है ,रेल गाड़ी जनता की जीवन रेखा है , छोटे -मध्यम व्यवसायी जिनका व्यापार ट्रैन के कारण चलता है ,शहर के आसपास के सब्जी, फल, दूध वाले सुबह शहर आकर अपना सामान बेचते है और शाम को अपनी आवश्यकताओं की चीज खरीदकर गांव जाते है, जिससे उनका जीवन यापन चलता था शहर के आसपास नौकरी करने वाले सुबह जाकर देर रात तक घर आते थे ,जिनका जीवन ही एक तरह ट्रेन में गुजरती थी ,या कहे कि ट्रेन ही उनका घर था ,नरेंद्र मोदी की अपने उद्योगपति मित्रो को उपकृत करने की चाल ने ट्रेन पर आश्रित सभी लोगो को या तो आर्थिक संकट में डाल दिया है या बेरोजगार कर दिया है और नौकरी की तलाश में दर दर भटक रहे है ,विजय केशरवानी ने कहा कि बिलासपुर ज़ोन लदान में सबसे अधिक आय देने वाला है किंतु वहां की जनता ठगा सा महसूस कर रहा है ट्रेन की आवाज या शोर तो सुन सकता किन्तु उसमे बैठ नही सकता ,
विजय केशरवानी ने कहा देश के साथ छत्तीसगढ़ की जनता नरेंद्र मोदी के झूठे वादे में फंसकर अच्छे दिनों के आस में भाजपा को लोकसभा चुनाव में 09 सांसद दिए ,किन्तु मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छलावा किया है ,इससे भी बड़ी बात है स्थानीय सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की निष्क्रियता ,जनता के प्रति जवाबदेही से मुहँ मोड़ना ,एक तरह से कर्तव्यबोध से परे रहने का अभिशाप जनता भोग रही है ,प्रदेश अध्यक्ष ने कभी भी रेल परिचालन और समाप्त स्टापेज को पुनः शुरू करने के लिए कोई सार्थक पहल ही नही किया ,इससे जनता का अपने सांसद के प्रति जबरदस्त आक्रोश है ,यही कारण है कि आज के घेराव ,धरना में पेंड्रा कोटा बेलगहना,खोदरी खोग्सरा ,रतनपुर, मस्तूरी,बेलतरा,बिल्हा,तखतपुर,सीपत , सकरी तिफरा आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ज
लोग आए ,यह सांसद अरुण साव की उदासीनता का प्रमाण है ,
विजय केशरवानी ने कहा कि रेल का काम है लोगो को लोगो से मिलाना, किन्तु इस बार राखी जैसे भाई बहनों के पवित्र त्यौहार में भाई बहन नही मिल सके ,हरितालिका में भी पति -पत्नी नही मिल सके ,
विजय केशरवानी ने कहा कि ज़ोन द्वारा 68 गाड़ियों की परिचालन को अचानक रदद् करना समझ से परे ,ऐसा लगता है कि नरेंद्र मोदी ने उद्योगपतियों के सामने घुटने टेक दिया ,वहां से जो फरमान जारी होता है ,उसी के अनुसार निर्णय लिए जा रहे है ,जिससे जनता परेशान है ,
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सम्पत्ति बेचकर देश चला रही है ,देश की आर्थिक धुरी के केंद्र बिंदु सार्वजनिक क्षेत्र के नौरत्न उपक्रम है जिसमे देश 18 कम्पनियां है ,और सभी के सभी आय देने वाली उन्हें या तो बेच दिया गया है या फिर डीलिंग हो रही है ,जब देश की पूरी सम्पत्तियां बिक जाएंगी तो फिर देश कैसे चलेगा ,कहाँ से पैसे आएंगे ? तब देश एक ऐसे मोड़ में खड़ा दिखेगा जहां किसान ,मजदूर मध्यम ,निम्न वर्ग दो जून की रोटी के लिए संघर्ष करेगा ,युवा बेरोजगार होगा ,सभी उद्योग धंधे ,कारखाना फैक्टरियां बन्द हो जाएंगे ,और देश उन उद्योगपति की ओर याचना कि दृष्टि से देखता रहेगा ,इससे भी गम्भीर बात है कि कहीं उद्योगपति देश छोड़ देंगे तब देश का क्या होगा ?
शहर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि देश ऐसी स्थिति पैदा की जा रही है ,चूंकि केंद्र सरकार देश की सम्पत्ति अपने उद्योगपति मित्रो के नाम कर रही है ,उसी सूची में भारतीय रेलवे का नाम भी है,2025 तक देश 400 स्टेशन ,90 ट्रेने ,रेलवे सम्बन्धित अन्य प्रतिष्ठसनो को बेचकर 1.52 लाख करोड़ कमाने का लक्ष्य है उसी का अगला पार्ट की पृष्ठ भूमि है बिलासपुर ज़ोन से सवारी गाड़ियों को बाधित करना ताकि बेचने के समय जनता आसानी से स्वीकार कर ले ,और आंदोलन धरना प्रदर्शन न करे किन्तु नरेंद्र मोदी और भाजपा यह भूल चुकी है कि छत्तीसगढ़ की जनता जितनी भोली भाली है उतना ही अपने अधिकारों के लिए जागरूक भी है।
धरना प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक,मत्स्य बोर्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर,ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला,सभापति शेख नजीरुद्दीन,पूर्व विधायक सियाराम कौशिक,पूर्व विधायक दिलीप लहरिया,राजेन्द्र साहू, नरेंद्र बोलर, पंकज सिंह,अभय नारायण राय,राजेश पांडेय,शिवा मिश्रा,राकेश शर्मा, ऋषि पांडेय,देवेंद्र सिंह, नाजिम खान,गणेश कश्यप ,ब्लाक अध्यक्षगण गीतांजलि कौशिक,नागेंद्र रॉय ,लक्ष्मीनाथ साहू,झगरराम सूर्यवंशी,रामरतन कौशिक,रामचन्द्र पैकरा,रमेश सूर्या, आदित्य दीक्षित,राजू साहु, बिहारी देवांगन, जावेद मेमन,विनोद साहू,अरविंद शुक्ला, मोती ठारवानी,महेश दुबे,शिल्पी तिवारी,सीमा घृटेश,अरुण त्रिवेदी,सन्तोष कौशिक,जगदीश कौशिक,शेख निजामुद्दीन,अनिल सिंह चौहान,सुभाष ठाकुर,अमित पांडेय,पप्पू साहू,शीतल दास मानिकपुरी,प्रमोद जायसवाल,जयंत मनहर,अशोक राजवाल,आशीष शर्मा,नीरज जायसवाल,अमित यादव,रोहित कौशिक,सन्दीप यादव,अनिल यादव,चित्रकान्त श्रीवास,राजेश शुक्ल,रामशंकर बघेल,अजय यादव,मनीष गडवाल, साई भास्कर,काशी रात्रे, शैलेन्द्र जायसवाल,अज़रा खान,रीता मजूमदार, तृप्ति चन्दा,माया मिश्रा,निशा कश्यप,स्वर्णा शुक्ला, प्रीति पतंवार,प्रीति गडवाल,परदेशी ध्रुवंशी, अभिषेक दुबे,ब्रजेश साहू, समीर अहमद,राजेन्द्र वर्मा आदि बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस,सेवादल,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई , प्रकोष्ठ ,विभाग ,मोर्चा के पदाधिकारी के साथ साथ दूरस्थ अंचल से आये हुए ग्रामीण जनता उपस्थित थे ।
ऋषि पांडेय प्रवक्ता शहर ।