Sunami Media News

लवन नगर पंचायत में रविवार को आम आदमी पार्टी का बैठक संपन्न....

लवन नगर पंचायत में रविवार को आम आदमी पार्टी का बैठक संपन्न....

बलौदाबाजार। आम आदमी पार्टी कसडोल विधानसभा के अध्यक्ष श्यामा चरण साहू ने बताया कि लवन नगर पंचायत में तुलसी वर्मा के होटल में 04/09/22 रविवार को बैठक रखा गया था बैठक में कसडोल विधनसभा के स्टेट ऑब्जर्वर श्री चंद्रहास प्रजापति ने बताया कि हम कसडोल विधानसभा इस बार जीत रहे है 25/05/22 से लगातार गावों में पोस्टर और जनसमपर्क मौहल्ला जनसंवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे कसडोल विधानसभा के 40 गांव बचे है और बाकी गावों में हमारा सदस्यता आभियान पूर्ण हो गया है। बैठक में सभी टीम लीडरों एवम नए सदस्यो में जोश भरा गया। उसने बताया कि जो सुविधा आज दिल्ली और पंजाब की जानता को आम आदमी पार्टी की सरकार दे रहा है वह सुविधा छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर यहां की जनता को भी वह लाभ मिलेगा। जिला अध्यक्ष श्री जगन्नाथ महिलांगे के हाथों नए सदस्यों को टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। नए सदस्यो का नाम पंकज पांडेय, महेंद्र कुमार वर्मा, वीरेंद्र कुमार वर्मा, विक्रम कुमार वर्मा, शिव शंकर वर्मा, धर्मेंद्र कुमार यादव, अभिषेक कुमार वर्मा , शत्रुहान भारद्वाज, लहाराम बंजारे, हीरा लाल केवट, शीतल वर्मा, भरत चौबे, बुधराम निषाद, शैलेश चौबे, लक्की जायसवाल, हेमकुमार जायसवाल, मकून निषाद, जगदीश रजक, शंकर निषाद, पीतांबर ध्रुव डुमेश ध्रुव, श्रवण निषाद और भी बहुत से लोगों ने सदस्यता लिया। बैठक को जिला संगठन मंत्री दिलीप फेकर , जिला सचिव सुखनंदन बघेल, विधान सभा अध्यक्ष श्यामा चरण साहू, सचिव राजेश शर्मा, संगठन मंत्री जगन्नाथ साहू सह संगठन मंत्री नारायण निषाद ने भी संबोधित किया बैठक में उपस्थिति साथियों का नाम भोला वर्मा, मौकी वर्मा ,मंत राम बघेल, तिहारु दास मानिकपुरी, कामदेव बघेल, तुलसी वर्मा ,मुनेश साहू सुखचंद साहू, दिलीप साहू, राकेश पैकरा, नरेन्द्र मनहर, डोमेश्वर रजक , तामेश्वर साहू, राधेश्याम वर्मा, भास्कर कुर्रे, हरिशंकर नौरंगे चैन सिंह प्रजापति मंगल प्रसाद वर्मा जेठू राम साहू और बहुत से साथीयों ने भाग लिया।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने