Sunami Media News

ग्राम बकरकुदा में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत, दो घायल

ग्राम बकरकुदा में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत, दो घायल

बिलासपुर । मस्तूरी क्षेत्र के बकरकुदा में बाइक सवार तीन लोगों को भारी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो युवक घायल हो गए। मृतक की पहचान बिलासपुर के मध्यनगरीय चौक में रहने वाले के रूप में हुई है। पुलिस इसकी तस्दीक कर स्वजन से संपर्क कर रही है। हालांकि अभी तक स्वजन का पता नहीं चल सका है।

कोतवाली क्षेत्र के मध्यनगरीय चौक में रहने वाले हितेश पिपलवा (44) बुधवार को मल्हार गए थे। उनके साथ दीपक कटेलिया और मनीष पारिक भी थे। रात नौ बजे के करीब वे शहर लौट रहे थे। बाइक सवार हितेश और उनके साथी बकरकुदा गांव के पास पहुंचे थे। इसी दौरान मस्तूरी की ओर से आ रहे कैप्सूल वाहन के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में हितेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दीपक और मनीष को भी चोटे आई। हादसे के बाद कैप्सूल का चालक वहां से भागने लगा। दीपक और मनीष ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने पचपेड़ी थाने में इसकी जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, श्ाव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। इधर पचपेड़ी पुलिस ने कैप्सूल वाहन को रोक लिया है। इस बीच ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।

बिलासपुर जिले में हर रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। खासकर नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार के कारण लोगों की जानें जा रही है। बीते एक माह के दौरान सड़क हादसों में 15 से भी अधिक लोगों की मौत हो गई है। दरअसल गति पर नियंत्रण नहीं होने के कारण हादसे हो रहे हैं। वहीं अनाड़ी के हाथों में गाड़ियों की स्टेयरिंग होना भी बढ़ते हादसों की एक वजह है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने