Sunami Media News

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की 5 खबरें ।

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की 5 खबरें ।


✍️(1)
*जिले में अगर कोई भी गौ माता को लंपी बीमारी हो गई तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उसकी अलग देखभाल करें रोग से ग्रसित गौ माता का दूध डेयरी में ना दें और ना ही खुद पिए ताकि इस रोग को फैलने से बचाया जा सके कुछ पैसे के लिए किसी की जान जोखिम में ना डालें*

✍️(2)
*रीवा  जिले में सीएमएचओ बैठे तो हैं लेकिन सरकारी डॉक्टर प्राइवेट क्लीनिक में ज्यादा देते हैं समय और सरकारी हॉस्पिटल में आम जनता एवं गरीब पर्चा लेकर कमरे में घूमते नजर आ रहे हैं वही जब सीएमएचओ से संपर्क कर चर्चा करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई निर्देश नहीं है कि सरकारी डॉक्टर प्राइवेट क्लीनिक या हॉस्पिटल में जाकर काम करें*

✍️(3)
*रीवा जिला के अंतर्गत जनपद पंचायत मऊगंज में कुछ रोजगार सहायक की मनमानी रवैया के वजह से ग्राम पंचायत की आम जनता एवं गरीब दर-दर भटक रहे हैं वहीं कुछ पंचायतों के रोजगार सहायक के खिलाफ ब्लॉक से लेकर जिला तक कार्यवाही की गई लेकिन सब ठंडे बस्ते में दिख रहा है*

✍️(4)

*रीवा जिला के अंतर्गत मऊगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर पंचायत में देवधारा नाथ के नाम से एक तालाब बना गया था लेकिन वह तालाब भी आज अधूरा पड़ा है वही जब आम जनता से जानकारी हासिल की गई तो ग्राम पंचायत की आम जनता एवं वरिष्ठ जनों ने अपने शब्दों में कहा कि  हनुमान जी के पास जो तालाब बना गया है इस तालाब की राशि का भुगतान तो लगभग हो चुका होगा लेकिन आज भी अधूरा पड़ा है क्योंकि ग्राम पंचायत के कर्मचारी से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी कागजी कोरम पूरा करने में दिख रहे माहीर*

✍️(5)

* *कलेक्टर के नाम पर नियुक्ति का फर्जीवाड़ा करने वाला युवक पकड़ाया भाई की लगवा रहा था नौकरी रीवा से भोपाल तक किया प्रयास पूर्व में भी कर चुका है फर्जीवाड़ा कई अन्य मामले के भी हो सकते हैं खुलासे*

*रीवा जिला के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी की सड़कों की हालत बनी खस्ता कई मार्ग गड्ढों से तब्दील है जैसे सीतापुर मार्ग  गौरी मार्ग की हालत कई सालों से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है आम जनता चलने को मजबूर हो रहे है एवं राहगीर हो रहे परेशान कई बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से शिकायत भी की गई लेकिन सब ठंडे बस्ते में दिख रहा है आम जनता मर रही है गुहार*

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने