Sunami Media News

महिला तहसील कार्यालय पहुंच कर लगाई अर्जी ,, साहेब 40 करोड़ की जमीन लेलो वापस,,

महिला तहसील कार्यालय पहुंच कर लगाई अर्जी ,, साहेब 40 करोड़ की जमीन लेलो वापस,, 


एसडीएम तुलाराम भारतद्वाज ने भ्रष्टाचारियों को दिया कड़ा संदेश,, एक एक कर होगी सभी दोषियों पर कारवाई,,


तुलाराम भारद्वाज को एसडीएम बनते ही जमीन दलालों में भय ?,,
श्याम पाठक ✍️

बिलासपुर एसडीएम के पद पर बैठते ही तुलाराम भारद्वाज ने राजस्व विभाग में कसावट लाना शुरू कर दिया है एक के बाद एक कारवाई करते हुए साफ साफ संदेश दे दिया कि राजस्व विभाग से लेकर जमीन दलालों तक दोषी कोई भी हो उनको बक्सा नहीं जाएगा। भूमाफिया जो अपने आका के दम पर बंदर की तरह उछल कूद कर रहे थे आज एसडीएम तुलाराम भारद्वाज के डर से वह चूहे की तरह बील मे छिप कर बैठ गए है। तेज तर्रार कलेक्टर सौरभ कुमार ने भी साफ साफ संदेश दे दिया है कि दोषी कोई भी हो उनको बख्शा नहीं जाएगा।

एसडीएम तुलाराम भारद्वाज की अगुवाई में मोपका,
चिल्हाटी और लगरा मे सरकारी जमीन की खोजबीन शुरू हुई। मोपका स्थित भूमि खसरा नंबर 845/1/न ,  845/1/झ, 1859 / 1 और चिल्हाटी स्थित भूमि खसरा नंबर 224 / 380 के सभी बटाकंन पर कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम ने खरीदी बिक्री पर रोक लगा दिया। बतायी गयी सभी जमीनों का निस्तार पत्रक में बड़े झाड के जंगल मद में दर्ज है।
एसडीएम ने बताया कि कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर मोपका स्थित खसरा नंबर 1053 की शिकात मिली। जांच पड़ताल के दौरान पाया गया कि निस्तार पत्रक में खसरा नम्बर 1053 चराई मद में दर्ज है। वर्तमान राजस्व अभिलेख में खसरा नंबर 1053/1 रकबा 4.761 हेक्टेयर भूमि सुरेखा खोटले पति प्रकाश खोटले के नाम पर दर्ज है।  प्रारंभिक जॉच मे पाया गया कि 1053 मूल रूप से  शासकीय चराई मद की जमीन है।
 जांच के दौरान आवेदक सुलेखा खोटले की तरफ से खुद बताया गया कि खसरा नम्बर 1053 में उनकी जमीन है ही नहीं। किसने उनके नाम पर चढ़ा दिया। इसकी उन्हें जानकारी भी नहीं है। आवेदक ने न्यायालय को दस्तावेज सौंपकर खुद की जमीन होने से इंकार किया। तुलाराम भारद्वाज ने बताया कि आवेदक की पुष्टि और जांच पड़ताल के बाद जमीन को शासकीय मद में दुबारा दर्ज किया वही आवेदक ने कहा कि यह जमीन लेलो जो 40 लाख की है परन्तु वह जमीन 40 करोड़ की है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने