Sunami Media News

आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में नर्सरी में प्रवेश के लिए 24 सितंबर तक

आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में नर्सरी में प्रवेश के लिए 24 सितंबर तक ।

बिलासपुर । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नर्सरी क्लास में भर्ती के लिए आफलाइन आवेदन जमा किए जा रहे हैं। अभिभावक 24 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इस बार नर्सरी में ईडब्ल्यूएस वर्ग के बच्चों को प्रवेश में 25 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। राज्य शासन के निर्देश आरक्षण का प्रावधान रखा गया है। जिले में पहली बार सरकारी स्कूल में नर्सरी की कक्षाएं शुरू हो रही हैं। प्रारंभ से बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जाएगी। ताकि आगे चलकर अंग्रेजी में पढ़ने की आदत बन सके।

जिले के अभिभावक अपने बच्चों को भर्ती करवाने के लिए रुचि ले रहे हैं। स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तारबाहर और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लाला लाजपत राय बिलासपुर में सत्र 2022-23 में नर्सरी की एकल कक्षा की शुस्र्आत की जा रही है। इसमें अधिकतम 25 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। यहां प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थी की आयु 31 मई 2021 की स्थिति में साढ़े चार साल से साढ़े पांच साल के मध्य होना अनिवार्य है। इससे कम या ज्यादा उम्र वाले बच्चों को प्रवेश नहीं मिलेगा। आवेदन के साथ बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने