Sunami Media News

"रविवार स्पेशल सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पर 15 खास खबरे"

*हर रविवार को-*देखिए*-👇

*सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पर 15 खास खबरे*⬇️


✍️(1)
*विंध्य केसरी के सफेद शेर विध्य की ऑन बान शान मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गरीब शोषित पीड़ित किसान मजदूर की आवाज परम आदरणीय परम श्रद्धेय स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी दादा जी के जयंती पर शत-शत नमन*

*रीवा जिला के सभी ब्लॉकों में मृदा प्रशिक्षण की  लाखोंकी बनी बिल्डिंग किसानों के हक में नहीं आई*
2👇
*कांग्रेस पार्टी को छोड़कर मऊगंज विधानसभा में उमेश त्रिपाठी ने आप पार्टी में ली सदस्यता साथ में नगर में निकाली रैली*

3👇
*मऊगंज सिंचाई विभाग में अन्नदाता ओं के लिए बने बांध कहीं पानी का रिसाव है तो कहीं टूटा फूटा है एवं माइनिंग नहरों की भी मेंटेनेंस की राशि कागज के पन्नों तक सीमित सिंचाई विभाग के इंजीनियर साहब जवाब देने से पीछे हटते नजर आए*

4👇
*रीवा मऊगंज प्रधानमंत्री सड़क की कार्यालय मऊगंज में कई वर्षों से लग रही थी लेकिन अब मऊगंज प्रधानमंत्री सड़क की कार्यालय का एसडीओ रीवा में बनाए निवास आम जनता अपनी समस्या कहां सुनाएं*

5👇
*मऊगंज कृषि विभाग में अन्नदाता ओं के लिए आया बीज अन्नदाता तक नहीं पहुंचता है केवल ग्रामसेवक तक रहता है सीमित क्योंकि ग्रामसेवक कभी फील्ड में जाते नहीं  अन्नदाता ग्राम सेवक का नाम तक नहीं जानते योजना तो मिलना बहुत टेढ़ी खीर है*
6👇
*रीवा जिला के अंतर्गत ब्लॉकों  में आईपीएस की खुली कोचिंग ना कोई रजिस्ट्रेशन है ना कोई नियम कानून के तहत फीस ली जाती है मनमानी तौर पर उपभोक्ता की जेब काटी जा रही है वास्तव में यह समस्या आम जनता अपने बच्चों की भविष्य बनाने के लिए कोचिंग वालों से यह नहीं पूछते हैं कि आपके पास कोई रजिस्ट्रेशन है या कोई शासन से आप को मान्यता प्राप्त है केवल अभिभावक अपने बच्चों की भविष्य के लिए कोचिंग वाले जो भी शुल्क निर्धारित करते हैं उसको जमा करके इसके बाद भी उनकी कामना रहती अधूरी है*
7👇
*रीवा जिला के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी लगातार बच्चों का हक कागज के पन्नों में लिखा जा रहा है वही जब मऊगंज बीआरसी एवं फील्ड ऑफिसर से चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो गोलमोल का जवाब देते हुए नजर आए*
👇8
*रीवा जिला के अंतर्गत मऊगंज नगर परिषद सबसे बड़ी नगर परिषद है और उसी के साथ में नगर के बीचो बीच सड़कों में भरा पानी जब आम जनता से चर्चा किया जाता है तो आम जनता के एन के कंपनी की लापरवाही एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी की मनमानी की वजह से नगर की सड़क में कीचड़ से सनी हुई सड़क दिख रही है और नगर की जनताएवं राहगीर चलने को हो रहे मजबूर*
👇9
*रीवा जिला के अंतर्गत आवारा पशुओं की आतंक से किसान बर्बाद होता जा रहा है जिस पर जिले के प्रशासन ने आवारा पशुओं के खिलाफ जिन लोगों के पशु बाहर घूम रहे हैं उन लोगों के ऊपर किया जा रहा है f.i.r. प्रशासन हुआ गंभीर जनता में भी घुसा डर*

👇10
*जिले में मऊगंज मऊगंज एसडीएम एपी द्विवेदी ने कई कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण जिसे कार्यालय में  दर्जनों कर्मचारी रहे नदारद*
कर्मचारियों में मचा हड़कंप
👇11
*मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का विदिशा जिले के सिरोंज रेस्ट हाउस पर माननीय विधायक श्री उमाकांत शर्मा ने की  स्वागत*
*भगवान विश्वकर्मा जयंती एवं मजदूर दिवस के अवसर पर हनुमाना जनपद के सामने भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई*
👇12
*जिले में पंचायतों में रोजगार सहायक और सचिव के चलते कई पंचायतों में पंचायत का विकास रुका आम जनता योजनाओं के लिए हो रहे  वंचित सवाल इस बात का है कि सरपंच नए तो बन गए लेकिन रोजगार सहायक और सचिव के विवाद से पंचायत का विकास रुका दिख रहा है*
 13👇
*आज से तबादले...अगले 19 दिन में मप्र के 20 हजार कर्मचारी होंगे इधर से उधर, तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के ​​​​​​​तबादलों में प्रभारी मंत्री का अनुमोदन लगेगा*

👇14
*जिले में अन्नदाता ओं को कृषि विभाग में आया बीज अन्नदाता ओं तक तो नहीं पहुंचा लेकिन ग्रामसेवक कागजी कोरम पूरा करने में दिख रहे माहिर*

*वहीं जब अन्ना दाताओं से चर्चा किया जाता है तो अन्दाताओं ने अपने शब्दों में कहा कि अन्नदाता को तहसील में भी कई सालों से कई महीनों तक चक्कर लगाना पड़ता है उसी प्रकार से कृषि विभाग में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना अन्य दाताओं को नहीं मिलती है केवल ग्रामसेवक तक रहती है सीमित*

👇15
*रीवा जिला के अंतर्गत रामपुर पंचायत में रोजगार सहायक की मनमानी की वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना की मजदूरी के लिए कई उपभोक्ता दर-दर करीबन 9 माह से भटक रहे हैं परंतु उनकी मऊगंज जनपद पंचायत एवं पंचायत में उनकी आवाज को सुनी नहीं जा रही है बल्कि मजदूरो  की आवाज दबाया जा रहा है और आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना की मजदूरी की राशि का भुगतान नहीं हुआ*

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने