Sunami Media News

पशु चिकित्सा अधिकारी ने 14 पशु मालिकों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने की दी सूची ।

पशु चिकित्सा अधिकारी ने 14 पशु मालिकों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने की दी सूची 



*आवारा पशुओं के संबंध में कई बार खबरों का प्रसारण किया गया था जिसको लेकर जिला कलेक्टर द्वारा आदेशित कर कार्यवाही करने की बात कही गई थी*
 पूरे जिले के साथ-साथ अनुभाग मऊगंज एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आवारा विचरण कर रहे पशुओं से खेती एवं दुर्घटनाओं की बढ़ती समस्या एवं खबरों के प्रसारण में असर के साथ जिला दंडाधिकारी रीवा मनोज पुष्प द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए 07 सितंबर को पत्र क्रमांक 1896 को आदेश जारी कर आवारा पशु राष्ट्रीय राजमार्ग एवं विकास खंड मऊगंज अंतर्गत साथ ही नगर परिषद मऊगंज के वार्डों में विचरण करते हैं जिससे आए दिन जनहानि पशु हानि साथ ही किसानों की फसल नष्ट करते हैं जबकि जिले में एरा प्रथा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित की गई है इसके बावजूद टैग युक्त पशुओं को पशुपालकों द्वारा छोड़ दिया जाता है जिसको लेकर के टैग के माध्यम से चिन्हित कर पशुपालकों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 एवं  सीपीसी की धारा 429 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करने का आदेश जारी किया गया था जिस को गंभीरता से लेते हुए विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी जे एल साकेत सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी संतोष मिश्रा एवं टीम के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नगर के मुख्य सड़कों में टैग युक्त 14 पशुपालकों को चिन्हित किया गया है पशु चिकित्सक द्वारा मऊगंज थाना प्रभारी को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने का पत्र दिया  गया है उन्होंने कहा जिला दंडाधिकारी रीवा के आदेश परिपालन में आवारा पशुओं को  चिकित्सकीय टीमों के साथ कड़ी मेहनत करके पकड़ कर चिन्हित किया गया है जिनका टैग नंबर से पशु मालिकों की पहचान कर उनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धारा के तहत एफआईआर दर्ज करने का पत्र मऊगंज थाना प्रभारी को दिया गया है पत्र में उपसंचालक पशु विभाग रीवा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर परिषद मऊगंज को सूचित किया गया है

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने