Sunami Media News

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ आज की बड़ी खबरे



 सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ 6 बड़ी खबरे

✍️(1)

*15 दिनों में शहरों से अतिक्रमण हटाने के मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए*
*जहां भी अतिक्रमण के कारण जलभराव हो रहा है, तत्काल हटाया जाए*
*जलभराव से लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होना चाहिए*
*अतिक्रमण हटाकर ड्रेनेज सिस्टम सुधारा जा रहा है*
*नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह का बयान*

✍️(2)

*बेरोजगारी के चिंतनीय सैलाव में अनवरत सेवानिवृत्त आयु बढ़ाना,अब किसी भी दृष्टि से उचित नहीं प्रतीत होता है।युवाओं को नजरंदाज कर सिर्फ अपने हित चिंतन में लगे रहनें से,समग्र विकास संकीर्णता की गुलामी में अशांत रोता अपना अस्तित्व खोता  है* *क्योंकि इस महंगाई के दौर में बेरोजगारी बढ़ती हुई नजर आ रही है और बेरोजगार अपने हक के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं*

✍️(3)

*जुड़मनिया रघुनाथ में शासकीय दुकान का खाद्यान्न बाजार में बेचने के दौरान दुकानदार को ग्रामीण ने पकड़ा*  *सवाल इस बात का है और आम जनता ने आवाज उठाई और कहा कि वास्तव में सेल्समैन कि कहीं ना कहीं मिलीभगत के वजह से यह खुलासा एवं पोल खुला*

✍️(4

*अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी एवं जनपद अध्यक्ष नईगढी ममता कुंजबिहारी तिवारी ने सहकारी समिति जोरौट का लिया जायजा नईगढ़ी क्षेत्र की कुंज बिहारी तिवारी ने कुछ समितियों में जाकर पंचायत एवं गांव के लोगों की बात सुनी और समस्या का सरलता से निदान के लिए की चर्चा*

✍️(5) 

*मध्यप्रदेश में अधिकांश पंचायतों के लिए गांव की अन्नदाता ओं की समस्या का निदान के लिए  गौशाला बनाने के लिए लाखों लाख रुपए सरकार द्वारा खर्च की गई है लेकिन वह राशि पंचायतों में केबल शोपीस दिख रहा है क्योंकि कई पंचायतों में जाकर जब गौशाला में देखा गया तो वास्तव में गौशाला में बिल्डिंग खड़ी  दिख रही है  ना कोई  गौवंश है और ना ही वहां की कोई व्यवस्था बल्कि व्यवस्था चरमराई हुई दिख रही  अब सवाल इस बात का है कि 5 वर्ष बाद चुनाव पंचायत का होना था लेकिन 8 वर्ष के करीब बीत गया इसके बावजूद भी गौशाला की बिल्डिंग आज भी रीवा जिले के कई ब्लाकों में पड़ी अधूरी और आज भी मेन सड़कों पर गांवों में नगर परिषदों में आवारा पशुओं का झुंड दिख रहा है और लोगों की जिंदगी दांव में लगती हुई नजर आ रही है बल्कि आवारा पशुओं की वजह से कई लोगों की जानें भी जा चुकी है जबकि सरकार का मनसा था कि जब गौशाला बन जाएगा तो इन आवारा पशुओं एवं गौवंश की सुरक्षा हो जाएगी लेकिन पंचायतों में विल्डिग पड़ी अधूरी जहां बनी है वहां शोपीस दिख रहा है*

✍️(6)

*रीवा कलेक्टर ने आयुष्मान योजना में 50% से कम प्रगति होने पर सीओ जनपद जवा तथा मऊगंज नईगढ़ी  गंगेव हनुमाना सहित सीएम ओ त्योथर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है तथा सीएमएचओ रीवा को निर्देशित किया है कि आयुष्मान कार्ड बनाने में कार्य में प्रगति लाएं ताकि अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को इस महात्वकांक्षी का योजना  लाभ मिल सके*

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने