Sunami Media News

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें।

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें।


✍️(1)
 *मऊगंज अल्प वर्षा एवं मऊगंज जिले के विषय में अन्य मुद्दों को लेकर मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के नेतृत्व में कार्यक्रम कांग्रेसका ज्ञापन 1 सितंबर को जिले को सूखाग्रस्त सहित एवं मऊगंज जिला के मुद्दे सहित अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस जिला युवा कांग्रेस विधानसभा युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई मऊगंज के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना  की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ जन  जन हितेषी मुद्दों को लेकर तहसील प्रांगण मऊगंज में दोपहर में अनुभाग अधिकारी महोदय को ज्ञापन देने का कार्यक्रम रखा गया है*


✍️(2)
*रीवा जिले के अंतर्गत स्कूलों में जो साइकिल का छात्र एवं छात्राओं के लिए वितरण किया जाता है वह वास्तव में जो साइकिल है कहीं ना कहीं कंपनी वाले घटिया पाट के वजह से जल्दी साइकिल खराब हो  जाती  जिसकी वजह से छात्राएं साइकल तो मिल गई है लेकिन साइकल केवल नाम मात्र का दिख रहा है छात्रए परेशानी महसूस कर रही हैं अब सवाल यह है की भांजियो का छुटा पसीना छात्राओं को वितरण की साइकिल खराब साइकिले को ढकेलते हुए पहुंची स्कूल*

✍️(3)

*सिविल अस्पताल मऊगंज में पदस्थ दो कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त डॉक्टर सहित अस्पताल के कर्मचारियों ने शाल श्रीफल भेंट किएऔर की विदाई विदाई सिविल अस्पताल मऊगंज में  सीनियर फार्मेसिस्ट महेंद्र द्विवेदी और उप स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में एनम के पद पर पदस्थ विद्मा वर्मा अपनी 40 वर्ष की सेवा काल पूर्ण करते हुए 62 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त हो गए उनके सेवानिवृत्त उपरांत मऊगंज सिविल अस्पताल में बीएमओ डॉ एचडी कॉल पंकज सिंह गहरबार डॉ हरीश सोनी सहित अस्पताल के सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ कर्मचारियों ने फूल माला  साल श्रीफल भेंट कर उनको सम्मानित करते हुए विदाई दी*

✍️(4
*
*प्रशासन में मचा हड़कंप जान के बदले व्यापारी से 30 लाख की फिरौती का ऑडियो बायरल*
*ग्वालियर में ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराया लगी आग धू-धू कर जलने लगा*

✍️(5)

*रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देश पर एसडीओपी नवीन दुबे व थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने करीब 3 साल पूर्व हुए डबल मर्डर का किया पर्दाफाश। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे। आरोपी से चल रही पूछताछ। मऊगंज थाना क्षेत्र में वृद्ध दंपति की गला घोटकर की गई थी निर्मम हत्या*

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने