Sunami Media News

सोनाली फोगाट के निधन पर बोलीं अर्शी खान,अब तो मुझे भी डर लगने लगा है

सोनाली फोगाट की मौत पर अर्शी खान का रिएक्शन खास दोस्त थीं अर्शी और सोनाली।




कभी सोशल मीडिया और 'बिग बॉस' की दुनिया में राज करने वाली सोनाली फोगाट की मौत दिन प्रतिदिन एक नया मोड़ लेती जा रही है. मौत का कारण पहले दिल का दौरा बताया गया, जिसके बाद सोनाली के परिवार को हत्या का शक हुआ, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान भी सामने आए, जिसके बाद मामला और उलझ गया है, गोवा पुलिस ने इस मामले में ड्रग्स का एंगल जोड़ा है. इस मामले में पुलिस अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इन सबके बीच सोनाली फोगाट की बेस्ट फ्रेंड अर्शी खान को डर लगने लगा है.

सोनाली के साथ थे अच्छे संबंध

'बिग बॉस 14' की कंटेस्टेंट रह चुकीं अर्शी खान ने हाल ही में सोनाली फोगाट के निधन पर अपना रिएक्शन दिया है. अर्शी खान ने कहा कि वह सोनाली फोगाट की मौत से बहुत डरी हुई हैं. आपको बता दें कि अर्शी खान और सोनाली के बीच काफी अच्छे संबंध थे और अच्छे दोस्त होने के कारण अब अर्शी खान भी सोनाली के लिए इंसाफ की मांग कर रही हैं. अर्शी ने कहा है कि- 'सिर्फ बिग बॉस में ही नहीं, बल्कि बाद में भी हम दोनों ने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है. हमने एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिताया है. उन्होंने मुझे एक मां की तरह लाड़-प्यार किया है.

सोनाली के रेस्टोरेंट से कथित वीडियो पर अर्शी खान कहती हैं, 'पिछले कुछ दिनों में हमारे बीच बहुत कम बात हुई है. वायरल वीडियो देखने के बाद मैं वाकई डर गई हूं. मुझे यकीन नहीं आ रहा है कि यह वही है. लेकिन मेरी अंतरात्मा अपराधियों को कोसती है.

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने