लियो क्लब यूथ विंग ने हर घर तिरंगा फहराने हेतु जागरुक्त अभियान चलाया
बिलासपुर । लियो क्लब युथ विंग बिलासपुर के द्वारा बरखदान,देवरीखुर्द स्थित शासकीय नवीन प्राथमिक पाठशाला में 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के तहत बच्चो के लिए कार्यक्रम किया गया।जिसमे उन्हें भारत की आज़ादी एवं हर घर तिरंगा के महत्व को कहानी के माध्यम से समझाया गया।सभी बच्चो ने आगे बढ़कर हिस्सा लिया एवं राज्य गीत तथा अन्य कवितायें सुना कर कार्यक्रम को मनोरंजक बनाया। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। अंत मे बच्चो को शिक्षण सामग्री, पेंसिल किट, बिस्किट्स एवं चॉकलेट बाटकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम को क्लब फाउंडर एवं लियो एडवाइजर लायन शेफाली सिंह, डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट कृष सलूजा, लियो क्लब युथ विंग अध्यक्ष लियो अभ्रोमिता नायक रॉय, उपाध्यक्ष लियो अमन जुनेजा,सह सचिव लियो डिंपल साहू, कोषाध्यक्ष लियो बरखा खिलानी, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स लियो प्रेयस पोहरे,लियो अभिलाष नायडू, लियो चिराग सिरवानी एवं पाठशाला की प्रधान पाठक तथा अन्य स्टाफ की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। डिस्ट्रिक्ट सचिव सेवा लायन नितिन सलूजा जी एवं माइक्रो चेयरपर्सन लायन फरहीन चिष्ती जी का सेवा गतिविधि को सफल बनाने में सहयोग रहा।
Tags
बिलासपुर