भारत को सोने की चिड़िया नहीं सोने का शेर बनाना है श्री महाराज अमर कृष्ण जी
स्वर्गीय श्री रविंद्र कुमार तिवारी जी की पुण्यतिथि में वार्षिक श्राद्ध में कसौधन भवन भाजपा कार्यालय के सामने में श्रीमद् भागवत महापुराण यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज चतुर्थ दिवस में श्री महाराज अमर कृष्ण जी के द्वारा श्री व्यास जी के द्वारा भगवान वामन अवतार, और राजा बलि के भगवान के प्रति समर्पण और अपना सर्वस्व प्रभु के चरणो मे दान, मोक्ष एवम भगवान श्री कृष्ण के जन्म एवं उनकी बाल लीला का वर्णन हुआ
आज यही व्याख्यान आचार्य श्री अमर कृष्ण जी के द्वारा आज सभी श्रोताओं को सुनाया गया और साथ में यह भी बताया गया कि भारत को सोने की चिड़िया नहीं सोने का शेर बनाना है जिससे भारत की तरफ कोई भी देश आंख उठा कर के ना देखें और भारत विश्व गुरु बन कर के सब का मार्गदर्शन करें आज की वाणी में आचार्य के द्वारा यही सब वक्तव्य दिया गया
मुख्य यजमान मनीष पाठक मिनी पाठक
स्थान:: कसौधन वैश्य गुप्ता समाज भवन,
बीजेपी कार्यालय के सामने गली में, पुराना बस स्टैंड...
ऋषि पांडेय 18 /8/22