Editor :-
संजीत द्विवेदी की रिपोर्ट
*रीवा जिले की आज 7 फटाफट बड़ी खबरें सुनामी एमपी सीजी न्यूज़ पर*
✍️ (१)*पतंजलि गाय के घी का सैंपल फेल प्रयोगशाला की रिपोर्ट में मिलावट के साथ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया*
✍️(२)
*मऊगंज थाना के पन्नी पथरिया गांव में डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया क्षेत्र में भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी श्वेता मौर्या ने घटना के चंद मिनट बाद ही वहां से गुजरते समय आनन-फानन में वाहन व्यवस्था कर दोनों घायलों को सिविल अस्पताल मऊगंज में पहुंचाया*
✍️(३)
*रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय कलेक्टर मनोज पुष्प ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की शपथ दिलाई*
✍️(४)
*सी ओ पर हुए प्राणघातक हमले के विरोध में हनुमाना के कर्मचारियों ने की कलम बंद हड़ताल* ✍️(५)
*मऊगंज सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी से ओपीडी से रहे गायब ओपीडी से गायब रहने वाले डॉक्टर क्लीनिक एवं कमरे में देख रहे मरीजों को एवं फीस की अतिरिक्त मार बीमारी के सीजन में अकेले बी एम ओ संभाल रहे ओपीडी सैकड़ों की संख्या में ओपीडी पहुंचे मरीज*
✍️(६)
*प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी जी की 78 वी जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई जाएगी* ✍️(७)
*सिविल अस्पताल मऊगंज के गेट के सामने कचड़ा का ढेर*
