Sunami Media News

ऐसा लगा मानों भारत 12 क्रिकेटर्स के साथ उतरा हो': पूर्व पाक कोच


पाकिस्‍तान की टीम के पूर्व मुख्‍य कोच मिकी आर्थर एशिया कप मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से काफी प्रभावित हैं। उनका मानना है कि मैच के दौरान ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम 11 नहीं बल्कि 12 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी हो।


पाकिस्‍तान की टीम के पूर्व मुख्‍य कोच मिकी आर्थर एशिया कप मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से काफी प्रभावित हैं। उनका मानना है कि मैच के दौरान ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम 11 नहीं बल्कि 12 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी हो। हार्दिक ने गेंदबाजी के दौरान पाकिस्‍तानी मध्‍यक्रम की कमर तोड़ दी थी। उन्‍होंने कुल तीन पाक बल्‍लेबाजों को आउट किया। इसके बाद बल्‍लेबाजी के दौरान परिपक्‍वता दिखाते हुए हार्दिक ने 17 गेंदों पर 35 रन ठोक दिए।

ईएसपीएन क्रिकइन्‍फो से बातचीत के दौरान मिकी ऑर्थर ने कहा, “वो एक शानदार क्रिकेटर है। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 12 क्रिकेटर्स के साथ मैदान में उतरी हो। उन्‍होंने मुझे उस वक्‍त की याद दिला दी जब मैं साउथ अफ्रीका में था और हमारे पास जैक कालिस टीम में थे। उनके पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो चौथे सीमर की भूमिका निभा सकता है और साथ में नंबर-5 पर बल्‍लेबाजी भी कर सकता है। यह कुछ ऐसा है कि मानों आप एक अतिरिक्‍त खिलाड़ी के साथ खेल रहे हो। मैंने हार्दिक को समय के साथ अधिक परिपक्‍व होते हुए देखा है।”

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने